हल्द्वानी-दिल्ली में दलाई लामा से प्रभावित हुए IIMT के छात्र, इस वचन को पूरा करने की ली शपथ

हल्द्वानी-विगत दिवस दिल्ली के श्रीराम स्कूल में आयोजित परम पावन दलाई लामा द्वारा युवाओं के नाम एक संबोधन में विश्व शांति व भारतीय एकता एवं संस्कृति पर युवाओं के बीच अपने विचार अपनी अमृतवाणी के माध्यम से रखें और युवाओं को कंपटीशन का सही अर्थ भी समझाया। उनके अनुसार कंपटीशन का सही अर्थ यह है
 | 
हल्द्वानी-दिल्ली में दलाई लामा से प्रभावित हुए IIMT के छात्र, इस वचन को पूरा करने की ली शपथ

हल्द्वानी-विगत दिवस दिल्ली के श्रीराम स्कूल में आयोजित परम पावन दलाई लामा द्वारा युवाओं के नाम एक संबोधन में विश्व शांति व भारतीय एकता एवं संस्कृति पर युवाओं के बीच अपने विचार अपनी अमृतवाणी के माध्यम से रखें और युवाओं को कंपटीशन का सही अर्थ भी समझाया। उनके अनुसार कंपटीशन का सही अर्थ यह है कि आप कंपटीशन करें और सबसे आगे भी पहुंचे। मगर उसके बाद दूसरे साथियों को उस जगह आने का रास्ता दिखाएं यही सही कंपटीशन है। यह कार्यक्रम स्पीक मैके संस्था द्वारा आयोजित कराया गया।

हल्द्वानी-दिल्ली में दलाई लामा से प्रभावित हुए IIMT के छात्र, इस वचन को पूरा करने की ली शपथ

कार्यक्रम में दिल्ली के स्कूल व उत्तराखंड कुमाऊं मंडल नैनीताल से IIMT संस्थान के 10 युवाओं समेत 2300 युवाओं ने प्रतिभाग किया। युवाओं ने इस अनुभव को अपने साथियों के साथ भी बांटा और बताया कि इतनी बड़ी हस्ती परम पावन दलाई लामा से मिलने का मौका भी मिला और साथ ही IIMT संस्थान के युवाओं को दिल्ली भ्रमण का मौका भी मिला। अंत में सभी युवाओं ने स्पीक मेक संस्था का धन्यवाद व्यक्त किया और भविष्य में संस्था के साथ मिलकर भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने की मुहिम की शपथ ली।