हल्दूचौड़- ला-इन्फैन्शिया में त्रिदिवसीय पुस्तक मेले का समापन, बच्चें ने खरीदे ये पुस्तकें

Halduchour News- विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोपीपुरम, हल्दूचौड़ स्कूल एवं ला-इन्फैन्शिया(अ यूनिट ऑफ चिल्ड्रन्स एकेडमी) मे वल्र्ड विजन पब्लिकेशन के तत्वावधान में त्रिदिवसीय पुस्तक मेले का समापन हुआ। जिसमें बच्चे अपने स्तरानुकूल ज्ञानवर्धक रोचक एवं मनोरंजन से भरपूर पुस्तकों से लाभान्वित हुए। पुस्तक मेले में साहित्य की प्रत्येक विधा कला, इतिहास, विज्ञान,
 | 
हल्दूचौड़- ला-इन्फैन्शिया में त्रिदिवसीय पुस्तक मेले का समापन, बच्चें ने खरीदे ये पुस्तकें

Halduchour News- विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोपीपुरम, हल्दूचौड़ स्कूल एवं ला-इन्फैन्शिया(अ यूनिट ऑफ  चिल्ड्रन्स एकेडमी) मे वल्र्ड विजन पब्लिकेशन के तत्वावधान में त्रिदिवसीय पुस्तक मेले का समापन हुआ। जिसमें बच्चे अपने स्तरानुकूल ज्ञानवर्धक रोचक एवं मनोरंजन से भरपूर पुस्तकों से लाभान्वित हुए। पुस्तक मेले में साहित्य की प्रत्येक विधा कला, इतिहास, विज्ञान, भूगोल एवं व्यवहारिक ज्ञान की पुस्तकों को समेटा गया।

हल्दूचौड़- ला-इन्फैन्शिया में त्रिदिवसीय पुस्तक मेले का समापन, बच्चें ने खरीदे ये पुस्तकें

पुस्तक मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पुस्तक पढऩे की रूचि प्रदान करना है। जिससे बच्चे पुस्तकों में संग्रहित पूर्व संचित ज्ञानकोश से लाभान्वित हो सकें। इस दौरान उपस्थित अभिभावकों ने पुस्तक मेले की सराहना करते हुए कहा कि ज्ञान का आलोक फैलाने में विद्यालय का प्रयास बच्चों की पुस्तकों के प्रति रूचि एवं प्रेम को बढ़ावा देगा। इस अवसर पर मेले के आयोजक शैलेन्द्र कनवाल, प्रकाश जोशी, अभिभावकों समेत पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।