हल्दूचौड़- ला इनफेन्सिया अ यूनिट ऑफ चिल्ड्रन्स एकेडमी मेंं मची संस्कार की धूम, दिया ये खास संदेश

Halduchour News-गोपीपुरम स्थित विद्यालय ला इनफेन्सिया अ यूनिट ऑफ चिल्ड्रन्स एकेडमी सेकेंडरी स्कूल में संस्कार- 2019 का निराले अंदाज में आयोजन किया गया। जिसमें दादा-दादी, नाना-नानी, मम्मी-पापा की उपस्थिति में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विविध कार्यक्रमों में बड़े जोश एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। आकर्षक ढंग से सजे विद्यालय परिसर में स्वागतोत्सुक विद्यालय ने अपनी
 | 
हल्दूचौड़- ला इनफेन्सिया अ यूनिट ऑफ चिल्ड्रन्स एकेडमी मेंं मची संस्कार की धूम, दिया ये खास संदेश

Halduchour News-गोपीपुरम स्थित विद्यालय ला इनफेन्सिया अ यूनिट ऑफ चिल्ड्रन्स एकेडमी सेकेंडरी स्कूल में संस्कार- 2019 का निराले अंदाज में आयोजन किया गया। जिसमें दादा-दादी, नाना-नानी, मम्मी-पापा की उपस्थिति में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विविध कार्यक्रमों में बड़े जोश एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। आकर्षक ढंग से सजे विद्यालय परिसर में स्वागतोत्सुक विद्यालय ने अपनी परम्परा को निभाते हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनदंन किया।

हल्दूचौड़- ला इनफेन्सिया अ यूनिट ऑफ चिल्ड्रन्स एकेडमी मेंं मची संस्कार की धूम, दिया ये खास संदेश

कार्यक्रम संस्कार की जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रबन्धक श्रीष पाठक ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हम एकल परिवार की जगह संयुक्त परिवार में अपने पैंरेट्स एवं ग्रैण्ड पैंरेट्स के साथ रहने की भावना को बल प्रदान कर सकें जो कि सुरक्षा की दृष्टि, संस्कारों के हस्तान्तरण एवं पूर्व संचित ज्ञानकोश से लाभान्वित होने के लिए अपरिहार्य है। इसी शुभेच्छा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. प्रभा पंत (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग, एमबी महाविद्यालय, हल्द्वानी) विद्यालय के प्रबन्धक श्रीष पाठक, प्रधानचार्या मोनिका जोशी, एकेडमिक डायरेक्टर रीना शर्मा एवं अभिभावकों द्वारा द्वीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।

हल्दूचौड़- ला इनफेन्सिया अ यूनिट ऑफ चिल्ड्रन्स एकेडमी मेंं मची संस्कार की धूम, दिया ये खास संदेश

इसके बाद रंग बिरंगे परिधानों में सजे नन्हें बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध करते हुए खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नृत्य, गीत, संगीत, नाटक एवं सामाजिक परिवेश को छूते विषय सम्मलित थे। सभी ने इस आयोजन की प्रशंसा की। तालियों की गडग़ड़ाहट से छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी को बधाई दी व आयोजित कार्यक्रम संस्कार को आज के बदलते परिवेश के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर कविता पाठक, रेनू मिश्रा एवं समस्त विद्यालय परिवार के साथ अभिभावक, प्रतिभागी बच्चें उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सहयोंग सराहनीय रहा।