हल्दूचौड़-तिलगा तेरी लंबी लटी पर झूमा पूरा स्कूल, जय अरिहंत में मची बसंतोत्सव की धूम

शुक्रवार को हल्दूचौड़ स्थित जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में बसंतोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पीले परिधानों में सजे बच्चों को देखकर ऐसा लग रहा था कि विद्यालय में बसंत ऋतु उतर आई है। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कुमाऊंनी नृत्य, गीत, भाषण, प्रश्नोत्तरी प्रस्तुत किए
 | 
हल्दूचौड़-तिलगा तेरी लंबी लटी पर झूमा पूरा स्कूल, जय अरिहंत में मची बसंतोत्सव की धूम

शुक्रवार को हल्दूचौड़ स्थित जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में बसंतोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पीले परिधानों में सजे बच्चों को देखकर ऐसा लग रहा था कि विद्यालय में बसंत ऋतु उतर आई है। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कुमाऊंनी नृत्य, गीत, भाषण, प्रश्नोत्तरी प्रस्तुत किए गए। छात्रा पूर्वा अंडोला द्वारा तिलगा तेरी लंबी लटी, गीत प्रस्तुत किया गया। कक्षाओं में पतंग सजाओ-पतंग बनाओ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

हल्दूचौड़-तिलगा तेरी लंबी लटी पर झूमा पूरा स्कूल, जय अरिहंत में मची बसंतोत्सव की धूम हल्दूचौड़-तिलगा तेरी लंबी लटी पर झूमा पूरा स्कूल, जय अरिहंत में मची बसंतोत्सव की धूम

बच्चों का देर से बोलने का होम्योपैथिक उपचार | Dr. N. C. Pandey, Sahas Homeopathy

इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने बसंत ऋतु के महत्व व मां सरस्वती की महिमा का बखान करते हुए बदलते मौसम का स्वागत करने की बात भी कही।

हल्दूचौड़-तिलगा तेरी लंबी लटी पर झूमा पूरा स्कूल, जय अरिहंत में मची बसंतोत्सव की धूम

इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी सहित प्रबन्ध कमेटी से अनुष्का जैन, मीना राठौर, पूजा बिष्ट, अर्पण जैन, मनोज जोशी सहित सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे।