हल्दूचौड़-शिक्षा जगत में चिल्ड्रन्स एकेडमी के छात्रों का दबदबा, प्रतिभाओंं को मिला सम्मान

Halduchour News- विगत दिवस चिल्ड्रन्स एकेडमी सेकेंडरी स्कूल को नया मुकाम देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए स्व. कृष्णा स्वरूप पाठक की स्मृति में कई अवार्ड से नवाजा गया है। चिल्ड्रन्स एकेडमी सेकेंडरी में अवार्ड शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत हर साल प्रतिभाशालियों को अवार्ड दिये जाते है। स्मृति में विद्यार्थियों को उनके नाम
 | 
हल्दूचौड़-शिक्षा जगत में चिल्ड्रन्स एकेडमी के छात्रों का दबदबा, प्रतिभाओंं को मिला सम्मान

Halduchour News- विगत दिवस चिल्ड्रन्स एकेडमी सेकेंडरी स्कूल को नया मुकाम देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए स्व. कृष्णा स्वरूप पाठक की स्मृति में कई अवार्ड से नवाजा गया है। चिल्ड्रन्स एकेडमी सेकेंडरी में अवार्ड शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत हर साल प्रतिभाशालियों को अवार्ड दिये जाते है।

हल्दूचौड़-शिक्षा जगत में चिल्ड्रन्स एकेडमी के छात्रों का दबदबा, प्रतिभाओंं को मिला सम्मान

शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किये गये बच्चे।

 

स्मृति में विद्यार्थियों को उनके नाम से स्कालरशिप देकर मदद की जाएगी चिल्ड्रन्स एकेडमी सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक एवं विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन पर अवार्ड दिया गया।

हल्दूचौड़-शिक्षा जगत में चिल्ड्रन्स एकेडमी के छात्रों का दबदबा, प्रतिभाओंं को मिला सम्मान
प्रतिभाओं का सम्मान।

 

स्कूल के अंडर-12 से अंडर-17 तक के बच्चों को टेबिल टेनिस और बॉस्केटबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्माानित किया गया। स्कूल के छात्रों ने टेबिल टेनिस और बॉस्केटबाल में अपना डंका बजाया। इसके अलावा सरकार द्वारा शिक्षा विभाग की ओर से इंस्पायर अवार्ड से पांच बच्चों को सम्मानित किया गया। जिसके तहत उन्हें 10-10 हजार रुपये दिये गये। यह अवार्ड उन्हें साइंस के प्रोजक्ट में अच्छे प्रदर्शन के लिए दिया गया।

हल्दूचौड़-शिक्षा जगत में चिल्ड्रन्स एकेडमी के छात्रों का दबदबा, प्रतिभाओंं को मिला सम्मान
प्रतिभाओं का सम्मान।

 

इसके अलावा स्कूल में कक्षा-1 से 9 वीं तक के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। दो सैक्शन वाली कक्षाओं में चयन कर सबसे ज्यादा अंक वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

हल्दूचौड़-शिक्षा जगत में चिल्ड्रन्स एकेडमी के छात्रों का दबदबा, प्रतिभाओंं को मिला सम्मान
प्रतिभाओं का सम्मान।

बच्चों को आगे बढ़ाने में जो मेहनत यहां के शिक्षकगणों द्वारा की जाती है वाकई में वह सराहनीय है। खेलों के जरिये चिल्ड्रन्स एकेडमी प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहा है। जो प्रदेश के लिए एक अच्छा संकेत है।