हल्दूचौड़-आदर्श प्रेस क्लब ने मनाया स्थापना दिवस, ऐसे किया समाजसेवियों का सम्मान

हल्दूचौड़/लालकुआं-न्यूज टुडे नेटवर्क- पत्रकार समाज के सजग प्रहरी हैं, लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है, उनकी सतत सक्रियता व लेखनी से समाज को नई दिशा मिलती है और समाज का विकास होता है। उक्त बातें आदर्श प्रेस क्लब के पंचम स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि
 | 
हल्दूचौड़-आदर्श प्रेस क्लब ने मनाया स्थापना दिवस, ऐसे किया समाजसेवियों का सम्मान

हल्दूचौड़/लालकुआं-न्यूज टुडे नेटवर्क- पत्रकार समाज के सजग प्रहरी हैं, लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है, उनकी सतत सक्रियता व लेखनी से समाज को नई दिशा मिलती है और समाज का विकास होता है। उक्त बातें आदर्श प्रेस क्लब के पंचम स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कही। उन्होंने कहा कि आज इस वर्तमान युग में पत्रकारों के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। वर्तमान में पत्रकारों को आजादी के समय की पत्रकारिता को याद करते हुए मिशन के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से निर्वाहन करना होगा। विधायक नवीन दुम्का, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व सांसद बलराज पासी, ब्लॉक प्रमुख आनंद सिंह दरम्वाल, लालकुआं नगर पंचायत चेयरमैन लाल चन्द्र सिंह व पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने कहा कि समाज में जब जब बुराईया आयी है, तब तक पत्रकारों ने उसे सार्वजनिक करने और जागरूकता लाने का निरंतर प्रयास किया है।

हल्दूचौड़-आदर्श प्रेस क्लब ने मनाया स्थापना दिवस, ऐसे किया समाजसेवियों का सम्मान
कार्यक्रम का संचालन रिम्पी बिष्ट व रमाकांत पंत ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान कैलाश दुम्का ने की, जबकि आदर्श प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रमोद बमेटा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया की प्रेस क्लब समाज हित के कार्य भी समय-समय पर करता रहता है, जिससे की आमजन को समाज की मुख्यधारा से जोड़ जा सकें। जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर दो मिनट का मौन धारण भी किया गया। इस दौरान उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग योगेश मिश्रा, लालकुआं प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट, भगवान् सिंह गंगोला, शक्ति प्रसाद सकलानी, विपिन चंद्रा, तेजपाल नेगी, कमल जगाती, ओपी पांडे, जगमोहन रौतेला, प्रकाश जोशी, दीप जोशी, दिनेश पांडे, जीवन जोशी, राजेन्द्र रावत, हेम जोशी, अभिषेक सिंह, शानू, रमेश जोशी, भुवन प्रसाद, उर्वा भट्ट, शैलेन्द्र सिंह, विक्की पाठक, जीवन पांडे, भुवन गरवाल, गौतम भट्ट, धर्मेन्द्र शर्मा, सचिन गुप्ता, प्रदीप फुटेला, मोहन कोरंगा, विनोद कोरंगा, उमेश राणा, डॉ मोहन सिंह बिष्ट, ज्येष्ठ प्रमुख तारा सिंह नेगी, कनिष्ठ प्रमुख सचिन लोशाली, बीडी खोलिया, जया तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता रिम्पी बिष्ट, एनके कपिल, उमेश कबड़वाल, नीमा जोशी, प्रधानाचार्या प्रेमलता आर्या, कैलाश बमेटा, हेम दुमका, गगन जोशी सहित तमाम पत्रकार व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

उत्कृष्ट कार्यो के लिए इनका किया सम्मान

सम्मान समारोह में समाज में उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित होने वालों में बाल भिखारियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए गुंजन बिष्ट अरोरा, वरिष्टजनों की सेवा व आनद आश्रम वृद्धाश्रम के संचालन के लिए कनक चंद, कला व शिक्षा के क्षेत्र के लिए नेहा आर्या व दृष्टिबाधित बच्चों को शिक्षा प्रदान करने व उनको संरक्षण देने के लिए श्याम धानक को सम्मानित किया। इसके साथ ही क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। जिन्होंने हाईस्कूल बोर्ड में सर्वोच्च अंक प्राप्त किये। इसमें जीजीआईसी दौलिया से दिव्या को गुठोलिया जीजीआईसी धौलाखेड़ा से निशा भट्ट व जीआईसी हल्दूचौड़ से सोनम गैड़ा को सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस दिल्ली की परेड में शामिल होने के लिए एनसीसी कैडेट गौरव पांडे सहित सभी को क्रमश: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सम्मानित किया।