Hajj Yatra: सऊदी अरब में हज यात्रा पर सुनाया फैसला, दूसरे देशों के लोगों को नहीं मिलेंगी इजाजत

सऊदी अरब (Saudi Arab) ने अब जाकर हज यात्रा (Hajj Yatra) पर जानकारी दी है। सऊदी अरब ने कहा है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) को ध्यान में रखते हुए इस साल सीमित संख्या में ही लोगों को हज यात्रा की अनुमति दी जाएगी। इस साल दूसरे देशों (Other countries) के लोगों को हज यात्रा
 | 
Hajj Yatra: सऊदी अरब में हज यात्रा पर सुनाया फैसला, दूसरे देशों के लोगों को नहीं मिलेंगी इजाजत

सऊदी अरब (Saudi Arab) ने अब जाकर हज यात्रा (Hajj Yatra) पर जानकारी दी है। सऊदी अरब ने कहा है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) को ध्यान में रखते हुए इस साल सीमित संख्या में ही लोगों को हज यात्रा की अनुमति दी जाएगी। इस साल दूसरे देशों (Other countries) के लोगों को हज यात्रा के लिए सऊदी अरब जाने की इजाजत (Permission) नहीं होगी।
Hajj Yatra: सऊदी अरब में हज यात्रा पर सुनाया फैसला, दूसरे देशों के लोगों को नहीं मिलेंगी इजाजतयह फैसला हज और उमरा मंत्रालय (Hajj and Umrah Ministry) ने देशों में बढ़ रही संक्रमण (Infection) की संख्या और भीड़ से फैलने वाले खतरे को देखते हुए लिया गया है। दुनिया भर के अन्य देशों के नागरिक जो पहले से ही सऊदी अरब में रह रहे हैं, सिर्फ उन्हें ही हज जाने की अनुमति दी जाएगी। सऊदी अरब में अब तक कोरोना के 161005 मामले दर्ज किए गए हैं और 2045 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

http://www.narayan98.co.in/

Hajj Yatra: सऊदी अरब में हज यात्रा पर सुनाया फैसला, दूसरे देशों के लोगों को नहीं मिलेंगी इजाजत

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8