हल्द्वानी-गुरूकुल स्कूल में मची गुरू पूर्णिमा और हरेला पर्व की धूम, देखिये बच्चों के ये अनोखा अंदाज

हल्द्वानी- आज गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में उत्तराखंड का सांस्कृतिक पर्व हरेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सबसे पहले छात्र-छात्र ने हरेला पूजकर हरेले का महत्व बताया। इस मौके पर कक्षा चार व पांच के छात्रों द्वारा जी राया, जाग राया फूल जैसा खिल राया गीत पर सुंदर नृत्य कर सबका मनमोह लिया। कुमाऊंनी पिछौड़े
 | 
हल्द्वानी-गुरूकुल स्कूल में मची गुरू पूर्णिमा और हरेला पर्व की धूम, देखिये बच्चों के ये अनोखा अंदाज

हल्द्वानी- आज गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में उत्तराखंड का सांस्कृतिक पर्व हरेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सबसे पहले छात्र-छात्र ने हरेला पूजकर हरेले का महत्व बताया। इस मौके पर कक्षा चार व पांच के छात्रों द्वारा जी राया, जाग राया फूल जैसा खिल राया गीत पर सुंदर नृत्य कर सबका मनमोह लिया।

कुमाऊंनी पिछौड़े पर बालिकायों ने सबको अपना नृत्य देखने के लिए आर्कषित कर दिया। कार्यक्रम में कक्षा-9 की छात्रा हर्षिता ने हरेले पर अने विचार प्रस्तुत किये।

हल्द्वानी-गुरूकुल स्कूल में मची गुरू पूर्णिमा और हरेला पर्व की धूम, देखिये बच्चों के ये अनोखा अंदाज
हरियाली के प्रतीक हरेले के शुभ अवसर पर स्कूल के निदेशक वीबी नैनवाल ने छात्रों और शिक्ष्कों को पौधे वितरित किये।

हल्द्वानी-गुरूकुल स्कूल में मची गुरू पूर्णिमा और हरेला पर्व की धूम, देखिये बच्चों के ये अनोखा अंदाज

कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों और सैकड़ों छात्रों ने स्कूल परिसर के बाहर मैदान और कमलुवागांजा रोड के किनारे पौधे लगाए, जिनमें छायादार, फलदार और गिलाए के पौधे शामिल है।