Guidelines: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जारी हुईं ये गाइडलाइंस, पालन करना होगा जरूरी

दो महीने से ज्यादा लॉकडाउन (lockdown) जारी रहने के बाद भी कोरोना वायरस (Corona Virus) का खतरा कम नहीं हुआ है। अब तो अनलॉक-1 (Unlock-1) भी जारी हो गया है। जिसके बाद कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को कोरोना संकट से बचाने के
 | 
Guidelines: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जारी हुईं ये गाइडलाइंस, पालन करना होगा जरूरी

दो महीने से ज्यादा लॉकडाउन (lockdown) जारी रहने के बाद भी कोरोना वायरस (Corona Virus) का खतरा कम नहीं हुआ है। अब तो अनलॉक-1 (Unlock-1) भी जारी हो गया है। जिसके बाद कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को कोरोना संकट से बचाने के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं।
Guidelines: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जारी हुईं ये गाइडलाइंस, पालन करना होगा जरूरीसरकारी कार्यालयों में कोरोना पॉज़िटिव (Corona positive) मामले लगातार बढ़ने के बाद ये कदम उठाया गया है। सरकार के नए दिशा-निर्देश में अब केवल उन कर्मचारियों को कार्यालय (office) आने को कहा जिन्हें कोई लक्षण नहीं है।

जानिए सरकार के नए नियमों को-
• अगर सर्दी/खांसी या बुखार है तो घर पर ही रहने को कहा गया है।
• कंटेनमेंट ज़ोन में रह रहे सरकारी अधिकारी और कर्मचारी घर से ही काम करेंगे। जब तक कंटेनमेंट ज़ोन नहीं हट जाता तब तब घर पर ही रहेंगे।
• एक दिन में 20 से अधिक अधिकारी/कर्मचारी काम नहीं करेंगे. इसके लिए रोस्टर बनाया जाएगा। बाकी घर से काम करते रहेंगे।
• अगर एक केबिन में दो अधिकारी हैं तो वे एक दिन छोड़ कर आएंगे.
• पूरे समय मास्क लगाना होगा। जो नहीं लगाएंगे उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
• सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखें।
• अधिकारी अपने कंप्यूटर आदि की खुद ही सफाई करेंगे।
• जहां तक संभव हो आमने-सामने की बैठक से बचा जाए।