कोरोना का बढ़ने लगा ग्राफ, 16 हजार से अधिक नये मामले, 138 की मौत

न्यूज टुडे नेटवर्क। देश में कोरोना महामारी के घटते-बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 16 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और 138 लोगों की मौत हो गयी। देश में अब तक 1 करोड़ 26 लाख 71 हजार 163 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य
 | 
कोरोना का बढ़ने लगा ग्राफ, 16 हजार से अधिक नये मामले, 138 की मौत

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। देश में कोरोना महामारी के घटते-बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 16 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और 138 लोगों की मौत हो गयी। देश में अब तक 1 करोड़ 26 लाख 71 हजार 163 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13,742 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ 10 लाख 46 हजार से अधिक हो गया है। इस दौरान 11,799 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1 करोड़ 7 लाख 38 हजार 705 हो गयी है। सक्रिय मामले 4801 बढ़ गये जिससे इनकी संख्या अब 1 लाख 51 हजार 708 रह गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 138 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 56 हजार 705 हो गया है। देश में रिकवरी दर घटकर 97.21 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.37 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 2190 रह गये हैं। वहीं इस महामारी से 8721 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.92 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले बढ़कर 1137 हो गये हैं वहीं दो मरीजों की मौत से अब तक मरने वालों की संख्या 10,905 हो गयी है जबकि 6.26 लाख से अधिक मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।