हल्द्वानी- दून काॅन्वेन्ट स्कूल में अटल टिन्करिंग लैब का भव्य उद्घाटन, छात्रों ने बनाए ऐसे माॅडल

दून काॅन्वेन्ट स्कूल गौजाजाली में मेयर जोगेन्द्र सिंह रौतेला द्वारा हल्द्वानी की पहली प्रयोगशाला अटल टिन्करिंग लैब का उद्घाटन किया जा रहा है। इस लैब का उद्घाटन करने का मुख्य उद्देश्य विज्ञान के प्रति नव द्रष्टिकोण ,विचारों की नवीनता और सृजनात्मकता का विकास करना है ताकी भविष्य में रोजगार के अवसर प्राप्त हो। इस अवसर
 | 
हल्द्वानी- दून काॅन्वेन्ट स्कूल में अटल टिन्करिंग लैब का भव्य उद्घाटन, छात्रों ने बनाए ऐसे माॅडल

दून काॅन्वेन्ट स्कूल गौजाजाली में मेयर जोगेन्द्र सिंह रौतेला द्वारा हल्द्वानी की पहली प्रयोगशाला अटल टिन्करिंग लैब का उद्घाटन किया जा रहा है। इस लैब का उद्घाटन करने का मुख्य उद्देश्य विज्ञान के प्रति नव द्रष्टिकोण ,विचारों की नवीनता और सृजनात्मकता का विकास करना है ताकी भविष्य में रोजगार के अवसर प्राप्त हो। इस अवसर पर मेयर ने विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न माॅडलों जैसे सिक्योरिटी अलार्म, क्लिफ अवाइडर कार, साउंड डिटेक्टर, एल.पी.जी डिटेक्टर, ट्रैफिक लाईट, ब्लुतूथ कार, साॅईल डिटेक्टर, रिमोट कन्ट्रोल, इमरजेंन्सी लैम्प, आटोमेटिक डस्टबिन, सोलर लैम्प, मिट्टी की नमी सेंसर, का निरिक्षण किया।

हल्द्वानी- दून काॅन्वेन्ट स्कूल में अटल टिन्करिंग लैब का भव्य उद्घाटन, छात्रों ने बनाए ऐसे माॅडल

मेयर ने विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया इस समारोह में चीफ शिक्षा अधिकारी के.के गुप्ता और खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्रा, पार्शल मनोज मठपाल, विद्यालय की प्रधानाचार्य डाॅ. शशि साह, प्रोफेसर बी.एल. साह डायरेक्टर, पल्लव साह, सी.ए.फ.ओ चित्रा साह एवं समस्त दून स्टाॅप उपस्थित रहे।