महाआयोजन : खिलाड़ी बेटियों को देख आईएएस निधि ने भी आजमाए हैंडबॉल पर हाथ
हैंडबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन टीमों ने दिखाया दम, बिहार-केरल का मुकाबला बराबरी पर छूटा

नगरायुक्त निधि गुप्ता वत्स ने बढ़ाया खिलाड़ी बेटियां का हौसला
विधायक प्रो. श्यामबिहारी ने भी खिलाड़ियों का किया उत्साहबर्धन
नगरायुक्त बोलीं, बरेली में अंतर्राष्ट्रीय खेल भी जरूर होते दिखेंगे
हरियाणा, उत्तर प्रदेश ने दूसरे दिन भी जीते अपने मुकाबले
राजस्थान, आंध्र प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात भी चमके
कर्नाटक, दिल्ली, असम, तेलंगाना, महराष्ट्र, लक्ष्यदीप भी दमदार
चैम्पयिनशिप के दूसरे दिन फ्यूचर कॉलेज मैदान में नगरायुक्त निधि गुप्ता वत्स और विधायक प्रो. श्यामबिहारी लाल ने खास मेहमान के रूप में पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहबर्धन किया। नगरायुक्त एक-एक खिलाड़ी के साथ बातचीत करते हुए उनसे घुली-मिली नजर आईं। इस मौके पर नगरायुक्त निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि बरेली में नेशनल हैंडबॉल चैम्पियनशिन से उन बेटियों को भी खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी, जिसी की कठिनाई की वजह से ऐसा नहीं कर सकी हैं। चैम्पियनशिप को लेकर खिलाड़ियों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। नगरायुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी बरेली में राष्ट्रीय खेल आयोजन की तरह अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं कराने के लिए भी ओलंपिक संघ व अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने मीडिया से राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन का प्रमुखता से प्रचार-प्रसार अपील की, ताकि खेलों में बेटियों के दमदार प्रदर्शन की सबको जानकारी हो सके। नगरायुक्त ने खिलाड़ियों को बरेली शहर की खूबियों से रूबरू कराने उन्हें लेजर फाउंटेन व अत्याधुनिक कंट्रोल रूप दिखाने की व्यवस्था भी कराई।

फरीदपुर विधायक प्रो. श्यामबिहारी लाल ने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। बरेली ओलंपिक संघ दूसरी बार राष्ट्रीय आयोजन कराकर खेलों को मजबूत आधार देने का काम कर रहा है। नगरायुक्त और विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ उनके बीच हैंडबॉल भी खेला। यूपी ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडेय ने लगातार खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे। कार्यक्रम में ओलंपिक संघ बरेली के अध्यक्ष डॉ. आशीष गुप्ता ने कहा कि बरेली में खेल और खिलाड़ियों में बढ़ती ताकत का ही परिणाम है कि शहर को राष्ट्रीय स्तर की मेजबानी मिल रही है। वह दिन दूर नहीं, जब सभी के प्रयासों से बरेली में अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजन भी होते नजर आएंगे। ओलंपिक संघ बरेली के संरक्षक धर्मेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष डॉ. आशीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. स्वतंत्र कुमार ने फ्यूचर कॉलेज के एमडी मुकेश गुप्ता के साथ मिलकर नगरायुक्त निधि गुप्ता वत्स, विधायक प्रो. श्यामबिहारी लाल व अन्य मेहमानों का प्रतीक चिन्ह व तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया। रोटरी क्लब के मेहमानों ने भी मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर सुनील गुप्ता, विनीत चौधरी, इंद्रमोहन मेहता, अनुपम कपूर, कुलभूषण शर्मा, अंकुर किशोर सक्सेना, सुनील सोंधी, राजीव बूबना, दिनेश प्रधान, चरणकमल सिंह, अमित मेहरोत्रा, हिमांशु कौशिक, रविप्रकाश अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संदीप गर्ग, अश्वनी सहगल, डा. सुनील कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

चैंपियनशिप में आज खेले गए मैचों का परिणाम
बिहार-केरला 11:11 ( मैच ड्रा), राजस्थान-उड़ीसा 18:01, आंध्रप्रदेश-उत्तराखंड 19:00, वेस्ट बंगाल-पंजाब 15:20, पुडूचरी-तमिलनाडु 13:21, छत्तीसगढ़-जम्मू कश्मीर 07:08, झारखंड-गुजरात 07:16 , उड़ीसा-कर्नाटक 06:19 , दिल्ली-मध्यप्रदेश 26:03, उत्तराखंड-असाम 00:12, केरल-तेलंगाना 04:26, पंजाब-महाराष्ट्र 09:16 , तमिलनाडु-लक्ष्यदीप 27:15, हरियाणा-जम्मू कश्मीर 24:06, आर्यव्रत ऐकेडमी-गुजरात 17:04, राजस्थान-कर्नाटक 27:09, उत्तर प्रदेश-दिल्ली 27-17, आंध्रप्रदेश-असम 25:07, बिहार-तेलंगाना 40:06, वेस्ट बंगाल-महाराष्ट्र 15:16, पुडूचेरी –लक्ष्यदीप 10:19।