GRAHAN: पांच जून से पांच जुलाई के बीच है तीन ग्रहण, यह ग्रहण देश के लिए नहीं है शुभ

आने वाले महीने में एक जून से लेकर पांच जून के बीच दो चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) और एक सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लग रहा है। ग्रहों और नक्षत्रों के अनुसार यह ग्रहण शुभ नहीं है। ज्योतिष विद्वानों (Astrology scholars) के अनुसार जब भी एक महीने में दो या दो से अधिक ग्रहण होते हैं, तो उसका परिणाम (Result) शुभ नहीं होता है। ऐसे में खर मंडल की स्थिति में पूजा अनुष्ठान से ही प्रतिकूल स्थिति को मात दी जा सकती है।
ज्योतिष विद्वानों का कहना है कि एक महीने में तीन ग्रह से देश में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। ग्रहण पांच जून को रात 11:15 बजे से है, जिसमें शुक्र वक्री और अस्त रहेगा। गुरु शनि वक्री जैसे तीन ग्रह वक्री रहेंगे। यह ग्रहण भारत समेत विदेशों के लिए भी बेहद संवेदनशील हैं।p

5 जून 2020 चंद्र ग्रहण
रात्रि को 11 बजकर 15 मिनट से 6 जून को 2 बजकर 34 मिनट तक
कहां दिखाई देगा: भारत, यूरोप, अफ्रीक, एशिया और ऑस्ट्रेलिया
21 जून 2020 सूर्य ग्रहण
21 जून की सुबह 9 बजकर 15 मिनट से दोपहर 15 बजकर 03 मिनट तक
भारत, दक्षिण पूर्व यूरोप और एशिया

5 जुलाई 2020 चंद्र ग्रहण
सुबह 08 बजकर 37 मिनट से 11 बजकर 22 मिनट तक
अमेरिका, दक्षिण पूर्व यूरोप और अफ्रीका