गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दींं शुभकामनाएं
न्यूज टुडे नेटवर्क। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर संदेश जारी करते हुए देश और प्रदेश वासियों को 72 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि समस्त अमर शहीदों को श्रद्धांजलि। आगे उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्राप्त आजादी तथा देश
Jan 25, 2021, 17:35 IST
|

न्यूज टुडे नेटवर्क। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर संदेश जारी करते हुए देश और प्रदेश वासियों को 72 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि समस्त अमर शहीदों को श्रद्धांजलि। आगे उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्राप्त आजादी तथा देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

राज्यपाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस का अवसर हम सभी को सौहार्द शांति तथा भाईचारा कायम करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने पूर्वजों से प्राप्त अनुभव तथा चिंतन की समृद्ध विरासत से प्रेरणा प्राप्त करते एवं प्रदेश के विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग करना चाहिए।

WhatsApp Group
Join Now