गोरखपुर- रेल मंत्रालय यात्रियों को देने जा रहा ये बड़ी सुविधा, टिकट निरस्तीकरण में ऐसे होगा फायदा

देश में लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद गोरखपुर रेलवे ने यात्रियों के हितों को ध्यान में रखते हुए टिकट निरस्तीकरण में छूट देने का निर्णय लिया है। रेल मंत्रालय द्वारा टिकटों के निरस्तीकरण के रिफण्ड प्राप्त करने की समय सीमा में रियायत दी है। इसमें यदि रेल गाड़ी प्रशासन द्वारा निरस्त की
 | 
गोरखपुर- रेल मंत्रालय यात्रियों को देने जा रहा ये बड़ी सुविधा, टिकट निरस्तीकरण में ऐसे होगा फायदा

देश में लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद गोरखपुर रेलवे ने यात्रियों के हितों को ध्यान में रखते हुए टिकट निरस्तीकरण में छूट देने का निर्णय लिया है। रेल मंत्रालय द्वारा टिकटों के निरस्तीकरण के रिफण्ड प्राप्त करने की समय सीमा में रियायत दी है। इसमें यदि रेल गाड़ी प्रशासन द्वारा निरस्त की गयी है तो, काउण्टर से जारी टिकट का रिफण्ड

यात्रा की तिथि से 03 माह तक कराया जा सकता है। जबकि ई-टिकटों का रिफण्ड स्वतः हो जायेगा। यदि रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी निरस्त नहीं की गयी है और यात्री टिकट निरस्त कराना चाहते हैं तो उसका टिकट डिपाजिट रिसीट यात्रा की तिथि से 03 माह तक स्टेशन पर बनवाया जा सकेगा।

गोरखपुर- रेल मंत्रालय यात्रियों को देने जा रहा ये बड़ी सुविधा, टिकट निरस्तीकरण में ऐसे होगा फायदा

ऐसे यात्री जो 139 के माध्यम से टिकट निरस्त कराते हैं वे यात्रा की तिथि से 03 माह के अन्दर टिकट काउन्टर से रिफण्ड प्राप्त कर सकते है। रेल प्रशासन द्वारा काउन्टर टिकट एवं ई-टिकट, दोनो का पूरा रिफण्ड किया जायेगा। अगले आदेश तक टिकट काउन्टर से टिकटों की बुकिंग बन्द रहेगी तथा बुकिंग काउन्टर से आरक्षित अथवा अनारक्षित कोई भी टिकट जारी नहीं होगें। ई-टिकटों के माध्यम से आरक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा भी अगले आदेश तक बन्द रहेगी। हालांकि इस दौरान ई-टिकट निरस्तीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

यहाँ भी पढ़े

देहरादून-उत्तराखंड सरकार ने बाहर फंसे लोगों के लिए जारी किया पंजीकरण लिंक, इस लिंक पर जाकर भरे पूरी डिटेल

रामनगर-लॉकडाउन में 51 रिजॉर्ट कर्मियों को नौकरी से निकालने का फरमान, जिला प्रशासन से लेकर सरकार तक पहुचा मामला