GOOGLE SERVICE: गूगल की इस सर्विस से पढ़ना हुआ और भी आसान

आज के दौर में स्मार्टफोन (Smartphone) का इस्तेमाल आम हो गया है। लोग अपने हर काम को डिजिटल (Digital) तौर पर लगभग स्मार्टफोन से ही करते हैं। इंटरनेट ब्राउजिंग (Internet Browsing) के साथ कॉलिंग (Calling) हो या मैसेजिंग (Messaging) स्मार्टफोन हमारे कई काम आता है। चाहें न्यूज (News) हो या कोई ब्लॉग (Blog), हम सब
 | 
GOOGLE SERVICE: गूगल की इस सर्विस से पढ़ना हुआ और भी आसान

आज के दौर में स्मार्टफोन (Smartphone) का इस्तेमाल आम हो गया है। लोग अपने हर काम को डिजिटल (Digital) तौर पर लगभग स्मार्टफोन से ही करते हैं। इंटरनेट ब्राउजिंग (Internet Browsing) के साथ कॉलिंग (Calling) हो या मैसेजिंग (Messaging) स्मार्टफोन हमारे कई काम आता है। चाहें न्यूज (News) हो या कोई ब्लॉग (Blog), हम सब फोन में कुछ न कुछ पढ़ते जरूर हैं। यही नहीं बल्‍कि दुनियाभर में होने वाली घटनाओं की जानकारी भी हम फोन से ले सकते हैं। लेकिन इतनी सुविधा के बावजूद यह काम ऐसे लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है जो देख या पढ़ नहीं सकते हैं। लोगों को इस परेशानी को दूर करने के लिए गूगल ने की नई सर्विस लांच (service launch) की है जिसकी मदद से अब स्मार्टफोन में पढ़ना आसान हो जाएगा।
GOOGLE SERVICE: गूगल की इस सर्विस से पढ़ना हुआ और भी आसान
पढ़ने के लिय देनी होगी ये कमांड
लोगों की मदद करने के लिए गूगल कई पहल करता रहता है और एक बार फिर कंपनी ने कुछ ऐसा ही किया है। आप किसी भी वेब पेज के आर्टिकल (article) को गूगल असिस्‍टेंट (Google Assistant) की मदद से पढ़ सकते हैं। इसे प्रयोग करने के लिए आपको केवल एक कमांड देनी होगी। स्‍मार्टफोन यूजर्स को जब भी उनके ब्राउजर में कोई वेब आर्टिकल दिखाई दे और वो उसे Google Assistant की मदद से सुनना चाहें तो उन्हें “Hey Google, read it” या फिर “Hey Google, read this page” की कमांड देनी होगी। इससे G गूगल असिस्‍टेंट तुरंत उस पेज को पढ़ना शुरू कर देगा।

WhatsApp Group Join Now
News Hub