GOOD NEWS : 1 जून से चलेंगी 200 ट्रेनें, हो रही है बुकिंग, देखें ट्रेनों की लिस्ट

काफी दिनों से जारी लॉकडाउन (lockdown) के बाद लोगों को एक बड़ी राहत मिलने जा रही है। रेलवे विभाग 1 जून से करीब 200 स्पेशल ट्रेनों (special trains) का संचालन करने जा रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें गुजरेगी। इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए आज सुबह
 | 
GOOD NEWS : 1 जून से चलेंगी 200 ट्रेनें, हो रही है बुकिंग, देखें ट्रेनों की लिस्ट

काफी दिनों से जारी लॉकडाउन (lockdown) के बाद लोगों को एक बड़ी राहत मिलने जा रही है। रेलवे विभाग 1 जून से करीब 200 स्पेशल ट्रेनों (special trains) का संचालन करने जा रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें गुजरेगी। इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए आज सुबह 10 बजे से बुकिंग जारी हो जाएगी।
GOOD NEWS : 1 जून से चलेंगी 200 ट्रेनें, हो रही है बुकिंग, देखें ट्रेनों की लिस्ट
लेकिन ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने कुछ गाइडलाइंस (guidelines) जारी की हैं। इन गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा। खास बात यह है कि स्पेशल ट्रेन होने के कारण इन ट्रेनों के नंबर (train numbers) जीरो से शुरू होंगे। साथ ही रेलवे 12 जून से 30 एसी स्पेशल ट्रेनें भी संचालित करेगा।

ये हैं 1 जून से चलने वाली ट्रेनें-
• -लखनऊ मेल
• पुष्पक एक्सप्रेस
• कुशीनगर एक्सप्रेस
• दरभंगा एक्सप्रेस
• साबरमती एक्सप्रेस
• सप्त क्रांति एक्सप्रेस
• सरयू यमुना एक्सप्रेस
• शहीद एक्सप्रेस
• सुहेलदेव एक्सप्रेस
• अवध एक्सप्रेस
• बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
• श्रमजीवी एक्सप्रेस
• वैशाली एक्सप्रेस
• महामना
• गोमती एक्सप्रेस मुख्य रूप से शामिल हैं।

इन गाइडलाइंस का पालन करना होगा अनिवार्य –
• मास्क पहन कर ही सफर कर सकेंगे यात्री
• स्टेशन पर 90 मिनट से पहले ही पहुंचना होगा अनिवार्य
• थर्मल स्कैनिंग कराए बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
• एसी कोच से सफर के लिए तकिया व चादर लाना होगा
• सफर से पहले मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर ब्यौरा देना होगा
• एजेंट के बनाये टिकट मान्य नहीं होंगे
• वेटिंग लिस्ट और आरएसी यात्रियों को नहीं मिलेगा प्रवेश