GOOD NEWS: रेलवे ने दी खुशखबरी, अब यहां से भी करा सकेंगे टिकट बुकिंग

रेलवे विभाग के निर्देशानुसार 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों के लिए कल से बुकिंग (booking) शुरू हो गई है। रेलवे ने अब टिकट बुकिंग की सुविधा का दायरा बढ़ा दिया है। अब आप डाकघर (post office) से भी रेलवे टिकट की बुकिंग या कैंसिलेशन (cancellation) कर सकेंगे। इसके साथ ही यात्री टिकट सुविधा
 | 
GOOD NEWS: रेलवे ने दी खुशखबरी, अब यहां से भी करा सकेंगे टिकट बुकिंग

रेलवे विभाग के निर्देशानुसार 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों के लिए कल से बुकिंग (booking) शुरू हो गई है। रेलवे ने अब टिकट बुकिंग की सुविधा का दायरा बढ़ा दिया है। अब आप डाकघर (post office) से भी रेलवे टिकट की बुकिंग या कैंसिलेशन (cancellation) कर सकेंगे। इसके साथ ही यात्री टिकट सुविधा केंद्र, आईआरसीटीसी के ऑथराइज्ड एजेंट्स (authorised agents), कॉमन सर्विस सेंटर और रेलवे स्टेशन के काउंटर से भी टिकट ले सकेंगे।
GOOD NEWS: रेलवे ने दी खुशखबरी, अब यहां से भी करा सकेंगे टिकट बुकिंग
बता दें कि रेलवे ने एक जून से करीब 200 ट्रेनें चलाने का फैसला किया था। इससे पहले रेलवे ने केबल आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुकिंग (online ticket booking) की सुविधा दी थी। लेकिन इन लोगों की समस्याओं को देखते हुए रेलवे विभाग ने इसका दायरा बढ़ा दिया है। इन केंद्रों से आप टिकट बुक कराने के साथ-साथ यहीं से कैंसिल भी करा सकते हैं।