Good News: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर हुआ 52 रुपये सस्ता

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर हुआ सस्ता: सरकार ने होली के पहले घरेलू रसोई गैस (domestic gas) उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर दी है। गैर सब्सिडी (non-subsidy) वाला रसोई गैस सिलेंडर (gas cylinder) 52.50 रुपए सस्ता हो गया है। अभी तक 893.50 रुपए में मिलने वाला रसोई गैस सिलेंडर मार्च से 841 रुपए का मिलेगा।
 | 
Good News: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर हुआ 52 रुपये सस्ता

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर हुआ सस्ता: सरकार ने होली के पहले घरेलू रसोई गैस (domestic gas) उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर दी है। गैर सब्सिडी (non-subsidy) वाला रसोई गैस सिलेंडर (gas cylinder) 52.50 रुपए सस्ता हो गया है। अभी तक 893.50 रुपए में मिलने वाला रसोई गैस सिलेंडर मार्च से 841 रुपए का मिलेगा। पिछले माह रसोई गैस में 144.50 रुपये का इजाफा हुआ था। गैस की नई दरें आज सुबह से लागू हो गई हैं।
Good News: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर हुआ 52 रुपये सस्ता
तेल कंपनियों (Oil Companies) ने मासिक रेट रिवीजन (Monthly rate revision) में कामर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) के दामों में भी 84.50 रुपए की कटौती की है। कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए कारोबारियों को अब 1465.50 रुपये चुकाने होंगे। पांच किलो वाला छोटा गैस सिलेंडर भी 18.50 रुपये सस्ता हुआ है। छोटा सिलेंडर अब 308 रुपए में मिलेगा।

गैस सब्सिडी अब 325.71 रुपए मिलेगी
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के बाजार भाव में आई कमी के बाद उपभोक्ताओं को अब खाते में 325.71 रुपए की सब्सिडी (subsidy) मिलेगी। जिससे उपभोक्ताओं को अब सब्सिडी वाला सिलेंडर करीब 515 रुपए का पड़ेगा।