Good News: अपने वाहन से कहीं जाने के लिये 24 घंटों में मिलेगा ई-पास, ऐसे करें आवेदन   

लॉकडाउन की वजह से बरेली में फंसे दूसरे राज्यों के लोगों को अब आसानी से ई-पास (e-pass) मिल पाएगा। इन लोगों को जनसुनवाई पोर्टल (Jansunwai portal) पर ऑनलाइन आवेदन करके 24 घंटे के अंदर ही पास जारी हो जाएगा पाएगा। इसके बाद यह लोग अपने वाहन से किसी भी राज्य में जा सकेंगे। शासन ने
 | 
Good News: अपने वाहन से कहीं जाने के लिये 24 घंटों में मिलेगा ई-पास, ऐसे करें आवेदन   

लॉकडाउन की वजह से बरेली में फंसे दूसरे राज्यों के लोगों को अब आसानी से ई-पास (e-pass) मिल पाएगा। इन लोगों को जनसुनवाई पोर्टल (Jansunwai portal) पर ऑनलाइन आवेदन करके 24 घंटे के अंदर ही पास जारी हो जाएगा पाएगा। इसके बाद यह लोग अपने वाहन से किसी भी राज्य में जा सकेंगे। शासन ने अपने वाहनों से किसी दूसरे राज्य में जाने वालों के लिए ई-पास की सुविधा शुरू कर दी है। पहले यह सुविधा सिर्फ हिमाचल, हरियाणा और उत्तराखंड के लिए थी। 
Good News: अपने वाहन से कहीं जाने के लिये 24 घंटों में मिलेगा ई-पास, ऐसे करें आवेदन   
जनसुनवाई पोर्टल पर आवेदन (application) के दौरान पूरा ब्यौरा दर्ज किया जाएगा। जिसमें सरकारी वाहन और अपने वाहन से जाने की डिटेल (Details) भी देनी होगी। आवेदन लखनऊ से फॉरवर्ड (Forward) होने के बाद प्रशासन के पास पहुंच जाएगा। एडीएम प्रशासन आवेदक की डिटेल परखने के बाद ई-पास जारी कर देंगे। डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अपने-अपने वाहन से सभी राज्यों में जाने के लिए पास की सुविधा शुरू हो गई है। जनसुनवाई पोर्टल पर आवेदन के बाद कुछ घंटों में ही ई-पास जारी हो जाएगा। रोडवेज और ट्रेनों (Roadways and Trains) से जाने वाले गरीब लोगों के लिए सरकार सेड्यूल (Schedule) जारी करेगी।