Good News: इन जिलों में खुल रहे नए मेडिकल कॉलेज, इतनी सीटें होंगी मैनेजमेंट कोटा की

उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में पीपीपी मॉडल (PPP model) के तहत नए मेडिकल कॉलेज (Medical College) खोले जाना है। इन कालेजों में 50-50 सीटें मैनेजमेंट कोटे (management quota) के लिए निर्धारित की जाएंगी। सीएम योगी के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली है। ऐसा निवेशकों को प्रोत्साहित करने के
 | 
Good News: इन जिलों में खुल रहे नए मेडिकल कॉलेज, इतनी सीटें होंगी मैनेजमेंट कोटा की

उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में पीपीपी मॉडल (PPP model) के तहत नए मेडिकल कॉलेज (Medical College) खोले जाना है। इन कालेजों में 50-50 सीटें मैनेजमेंट कोटे (management quota) के लिए निर्धारित की जाएंगी। सीएम योगी के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली है। ऐसा निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है।
Good News: इन जिलों में खुल रहे नए मेडिकल कॉलेज, इतनी सीटें होंगी मैनेजमेंट कोटा की
सीएम योगी ने कार्ययोजना में विलम्ब होने पर नाराजगी जाहिर की थी। अब एक बार फिर से सीएम योगी इसकी समीक्षा करेंगे। कार्ययोजना के तहत 20 एकड़ जमीन संबधित जिले का जिला प्रशासन देगा और वहां मेडिकल कालेज खोलने और संचालन का जिम्मा निजी क्षेत्र का होगा। निजी क्षेत्र मेडिकल कालेजों की एमबीबीएस कोर्स (MBBS course) की 50 फीसदी सीटें मैनेजमेंट कोटे के तहत भरने की छूट होगी।

यहां खुलेंगे मेडिकल कालेज
बागपत, बलिया, भदोही, चित्रकूट, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, रामपुर, संभल, संतकबीरनगर, श्रावस्ती व शामली
                     http://www.narayan98.co.in/
Good News: इन जिलों में खुल रहे नए मेडिकल कॉलेज, इतनी सीटें होंगी मैनेजमेंट कोटा की                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub