Global Innovation Index: भारत को मिली बड़ी सफलता, पहली बार पहुंची इस पायदान पर

एक तरफ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona virus pandemic) के कारण देश की जीडीपी बहुत ज्यादा नीचे गिर जाने से लोगों का सरकार के प्रति मनोबल गिर गया। वहीं दूसरी ओर देश को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। भारत इस साल के ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (Global innovation index 2020) में चार स्थान के सुधार
 | 
Global Innovation Index: भारत को मिली बड़ी सफलता, पहली बार पहुंची इस पायदान पर

एक तरफ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona virus pandemic) के कारण देश की जीडीपी बहुत ज्यादा नीचे गिर जाने से लोगों का सरकार के प्रति मनोबल गिर गया। वहीं दूसरी ओर देश को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। भारत इस साल के ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (Global innovation index 2020) में चार स्थान के सुधार के साथ 48वें स्थान पर पहुंच गया है।
Global Innovation Index: भारत को मिली बड़ी सफलता, पहली बार पहुंची इस पायदान पर
यह इंडेक्स विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ), कॉर्नेल विश्वविद्यालय और आईएनएसईएडी बिजनेस स्कूल द्वारा संकलित किया जाता है। इस बार सूचकांक ने 131 अर्थव्यवस्थाओं का आकलन किया है। बता दें कि स्वीटजरलैंड, स्वीडन, अमेरिका, ब्रिटेन और नीदरलैंड इनोवेशन रैंकिंग के मामले में शीर्ष स्थान बनाए हुए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने मध्य और दक्षिणी एशियाई क्षेत्र में सर्वोच्च रैंक बरकरार रखी है। पिछले साल से चार रैंक के सुधार के साथ निम्न मध्यम आय वाले देशों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा इनोवेटिव (innovative) अर्थव्यवस्था है।
                    http://www.narayan98.co.in/
Global Innovation Index: भारत को मिली बड़ी सफलता, पहली बार पहुंची इस पायदान पर                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8