गाजियाबाद श्मशान हादसा : बिल्डर अजय त्यागी ने तीन फर्म करवा रखी हैं रजिस्टर्ड, हुआ खुलासा

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के गाजियाबाद में मुरादनगर श्मशान घाट का दोषी बिल्डर अजय त्यागी बेहद शातिर है। उसने नगर निगम ने एक या दो नहीं बल्कि तीन फर्म रजिस्टर्ड करवा रखी थीं। मुरादनगर हादसे के बाद नगर निगम ने उसकी तीनों फर्म ब्लैक लिस्ट कर दी हैं जो 10 करोड़ रुपये का काम तीनों फर्मों को मिला था उन पर भी रोक लगा दी।

नगर निगम ने उसकी तीनों फर्मों से जो भी काम हुए थे उनको लेकर जांच बैठा दी। गाजियाबाद नगर आयुक्त नगर निगम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि हादसे की अभी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये हैं फर्म
अजय की 3 फर्म मेसर्स अजय त्यागी कॉन्ट्रेक्ट, मेसर्स माही कॉन्स एंड बिल्डर्स और मेसर्स कृष्णा इंटरप्राइजेज को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।
