Gas Cylinder: घरेलू सिलेंडर हुआ 46 रुपये मंहगा, जानें कमर्शियल सिलेंडर पर कितने रुपये का हुआ इजाफा

अब से घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic gas cylinder) को खरीदने के लिए 46 रूपये अधिक देने होंगे। सोमवार को तेल कंपनियों ने गैस के दामों में बढ़ोत्तरी करते हुए गैर सब्सिडी (Non subsidized) वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) पर 46 रुपये की बढ़ा दिए। इससे पहले सिलेंडर को खरीदने के लिए 579.50 रुपये देने
 | 
Gas Cylinder: घरेलू सिलेंडर हुआ 46 रुपये मंहगा, जानें कमर्शियल सिलेंडर पर कितने रुपये का हुआ इजाफा

अब से घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic gas cylinder) को खरीदने के लिए 46 रूपये अधिक देने होंगे। सोमवार को तेल कंपनियों ने गैस के दामों में बढ़ोत्तरी करते हुए गैर सब्‍सिडी (Non subsidized) वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) पर 46 रुपये की बढ़ा दिए। इससे पहले सिलेंडर को खरीदने के लिए 579.50 रुपये देने होते थे। वहीं अब से इस पर 625.50 रुपये देने होंगे।
Gas Cylinder: घरेलू सिलेंडर हुआ 46 रुपये मंहगा, जानें कमर्शियल सिलेंडर पर कितने रुपये का हुआ इजाफातेल कंपनियों (Oil companies) ने घरेलू गैस के साथ ही कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) पर 110 रुपये का इजाफा किया है। इसके साथ ही कारोबारियों (Businessmen) को अब सिलेंडर के लिए 1223.50 रुपये देने होंगे। वहीं पांच किलों वाले घरेलू छोटे सिलेंडर की कीमत 16 रुपये बढ़ने के साथ ही 233 रुपये हो गई।