निःशुल्क योग शिविर का योगिक क्रियाओं के साथ समापन, 300 लोगों ने सीखी योग क्रियांए

Yog, हल्दूचौड़ स्थित अरिहंत एजुकेशन पार्क में चल रहे निःशुल्क योग शिविर का समापन आज हो गया है। शिविर के अंतिम दिन योगाचार्य अजीत शर्मा, तनुजा तथा अंजलि मेहता ने जल नेति, क्रो वॉक, नौका चालन क्रिया सिखाई तथा अन्य योग क्रियाओं व प्राणायाम का अभ्यास करवाया। शिविर के अंतिम दिन आम जनता सहित जय
 | 
निःशुल्क योग शिविर का योगिक क्रियाओं के साथ समापन, 300 लोगों ने सीखी योग क्रियांए

Yog, हल्दूचौड़ स्थित अरिहंत एजुकेशन पार्क में चल रहे निःशुल्क योग शिविर का समापन आज हो गया है। शिविर के अंतिम दिन योगाचार्य अजीत शर्मा, तनुजा तथा अंजलि मेहता ने जल नेति, क्रो वॉक, नौका चालन क्रिया सिखाई तथा अन्य योग क्रियाओं व प्राणायाम का अभ्यास करवाया। शिविर के अंतिम दिन आम जनता सहित जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल व जय अरिहंत बी. एड. कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान शिविर में लगभग 300 लोगों ने योग क्रियाएं सीखी।

निःशुल्क योग शिविर का योगिक क्रियाओं के साथ समापन, 300 लोगों ने सीखी योग क्रियांए

कार्यक्रम के अंत में अरिहंत ग्रुप के उपाध्यक्ष अक्षत जैन, विभागाध्यक्ष डी.एस. रौतेला व प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने योगाचार्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अरिहंत ग्रुप की ओर से शिविर में सहयोग करने वाली सभी संस्थाओं का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में अरिहंत ग्रुप के उपाध्यक्ष अक्षत जैन, प्रमोद अग्रवाल, प्रकाश जोशी, महेश चौधरी, प्रमोद बमेठा इत्यादि अभिभावक, सहयोगी संस्थाओं से जुड़े योग प्रेमी, जय अरिहंत बी एड कॉलेज व जय अरिहंत स्कूल के विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित रहे।