Free WiFi: Alert! सार्वजनिक या मुफ्त वाई-फाई पड़ सकता है मंहगा, आरबीआई ने किया सतर्क

आरबीआई ने डिजिटल लेनदेन (Digital transactions) को लेकर ग्राहकों को सतर्क किया है। आरबीआई ने बताया कि सार्वजनिक, खुले या मुफ्त वाईफाई-नेटवर्क के माध्यम से बैंकिंग (Banking) या अन्य वित्तीय लेन-देन करने से बचें। मुफ्त वाई-फाई (Free wi-fi) के चक्कर में बड़ी संख्या में ग्राहकों के खाते साफ हो रहे हैं। विभिन्न बैंकों में करीब
 | 
Free WiFi: Alert! सार्वजनिक या मुफ्त वाई-फाई पड़ सकता है मंहगा, आरबीआई ने किया सतर्क

आरबीआई ने डिजिटल लेनदेन (Digital transactions) को लेकर ग्राहकों को सतर्क किया है। आरबीआई ने बताया कि सार्वजनिक, खुले या मुफ्त वाईफाई-नेटवर्क के माध्यम से बैंकिंग (Banking) या अन्य वित्तीय लेन-देन करने से बचें। मुफ्त वाई-फाई (Free wi-fi) के चक्कर में बड़ी संख्या में ग्राहकों के खाते साफ हो रहे हैं। विभिन्न बैंकों में करीब 170 ग्राहकों ने इस संबंध में शिकायतें दर्ज (Register complaints) कराई गई हैं।
Free WiFi: Alert! सार्वजनिक या मुफ्त वाई-फाई पड़ सकता है मंहगा, आरबीआई ने किया सतर्क
आरबीआई के चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल ने बताया कि डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा को लेकर ग्राहकों को सर्वोच्च प्राथमिकता (Highest priority) देना चाहिए। इस संबंध में ग्राहकों को अलर्ट करने के लिए रिजर्व बैंक ने ‘आरबीआई कहता है’ अभियान चलाया है। चीफ जनरल मैनेजर ने बताया कि इन दिनों धोखेबाजों द्वारा केवाईसी (KYC) आवश्यकताओं को पूरा करने आदि जैसे फर्जी बहाने से और बैंकों की वेबसाइटों की हूबहू नकल करके ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं। ग्राहकों को बताया गया है कि मोबाइल, ई-मेल, इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट पर कोई महत्वपूर्ण बैंकिंग डेटा (Banking data) न रखें। गलती से भी किसी को पिन, ओटीपी या सीवीवी नंबर की जानकारी न दें।

                    http://www.narayan98.co.in/
Free WiFi: Alert! सार्वजनिक या मुफ्त वाई-फाई पड़ सकता है मंहगा, आरबीआई ने किया सतर्क                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8