रुद्रपुर-चौथे उत्तराखंड राज्य ओलंपिक खेलों का हुआ आगाज, पांच हजार से ज्यादा खिलाड़ी दिखायेंगे अपना दमखम

रुद्रपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क- आज महानगर में चौथे उत्तराखंड राज्य ओलंपिक खेलों का स्पोट्र्स स्टेडियम में आगाज हो गया। प्रदेश के 13 जिलों से करीब पांच हजार ज्यादा खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आज मुख्य अतिथि ओलंपिक एसोसिएशन संघ के प्रदेश महासचिव डीके सिंह,एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, प्रभारी जिलाधिकारी आलोक पांडे व प्रशासनिक अधिकारियों ने
 | 
रुद्रपुर-चौथे उत्तराखंड राज्य ओलंपिक खेलों का हुआ आगाज, पांच हजार से ज्यादा खिलाड़ी दिखायेंगे अपना दमखम

रुद्रपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क- आज महानगर में चौथे उत्तराखंड राज्य ओलंपिक खेलों का स्पोट्र्स स्टेडियम में आगाज हो गया। प्रदेश के 13 जिलों से करीब पांच हजार ज्यादा खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आज मुख्य अतिथि ओलंपिक एसोसिएशन संघ के प्रदेश महासचिव डीके सिंह,एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, प्रभारी जिलाधिकारी आलोक पांडे व प्रशासनिक अधिकारियों ने खेलों का शुभारम्भ किया। चीफ गेस्ट ने मार्चपास्ट की सलामी ली। जिसके बाद खेलों की शुरूआत हुई। राज्य ओलंपिक खेलों के लिए खिलाडिय़ों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हजारों खिलाड़ी अपना लोहा मनवाने को तैयार है।

रुद्रपुर-चौथे उत्तराखंड राज्य ओलंपिक खेलों का हुआ आगाज, पांच हजार से ज्यादा खिलाड़ी दिखायेंगे अपना दमखम

13 नंवबर तक आयोजित होंगे खेल

राज्य ओलंपिक खेलों की शुरुआत 800 मीटर रेस से श्ुरू की गर्ई। इसके बाद हॉकी, बास्केट बॉल, बैडमिंटन और फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव ने बताया कि ओलंपिक खेल 13 नंवबर तक आयोजित होंगे। इस दौरान एथलेटिक्स, हैंडबाल, वालीबॉल, जूडो, ताईक्वांडो, कुश्ती, खो खो, जिम्नास्टिक समेत कई खेलों को शामिल किया गया है। बताया जा रहा है आज करीब 25 सौ खिलाड़ी रुद्रपुर पहुंचेगे वही कल तक 25 सौै से ज्यादा खिलाडिय़ों के पहुंचने की उम्मीद है।राज्य ओलंपिक खेलों के पांच हजार से ज्यादा खिलाडिय़ों के खेलने की उम्मीद है। पहली बार रुद्रपुर में हो रहे इन खेलों को लेकर स्थानीय लोगों में काफी दिलचस्पी देखने को मिल रही है।