लखनऊ-पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ एफआईआर, सरकार के खिलाफ ट्वीट को लेकर हुई कार्यवाही

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह के सोशल मीडिया पर सरकार विरोध भ्रामक पोस्ट करने पर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली मेंं एफआईआर दर्ज की गई है।आरोप है कि ट्वीटर पर सिंह ने कोराना जांच को लेकर फर्जी जानकारी डाली थी। इस मामले में सचिवालय चौकी प्रभारी सुभाष सिंह ने रिपोर्ट दर्ज
 | 
लखनऊ-पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ एफआईआर, सरकार के खिलाफ ट्वीट को लेकर हुई कार्यवाही

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह के सोशल मीडिया पर सरकार विरोध भ्रामक पोस्ट करने पर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली मेंं एफआईआर दर्ज की गई है।आरोप है कि ट्वीटर पर सिंह ने कोराना जांच को लेकर फर्जी जानकारी डाली थी। इस मामले में सचिवालय चौकी प्रभारी सुभाष सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

लखनऊ-पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ एफआईआर, सरकार के खिलाफ ट्वीट को लेकर हुई कार्यवाही

पुलिस के मुताबिक सूर्य प्रताप ने बुधवार को एक ट्वीट किया था। इसमें कोविड-19 से निपटने के लिए बनाई गई टीम-11 की मीटिंग के बाद मुख्य सचिव द्वारा जिलाधिकारियों को अधिक कोरोना टेस्ट करने पर टोके जाने का जिक्र था। रिटायर आईएएस ने मुख्य सचिव के हैण्डल को टैग कर यह ट्वीट किया था। उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए यूपी की नो टेस्ट-नो कोरोना का जिक्र भी किया था। इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि महामारी अधिनियम व दुष्प्रचार करने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है।

लखनऊ-पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ एफआईआर, सरकार के खिलाफ ट्वीट को लेकर हुई कार्यवाही

एफआइआर की जानकारी मिलने पर सूर्य प्रताप सिंह ने गुरुवार देर शाम सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया और पुलिस से खुद को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सरकारी आदेश का उल्लंघन और महामारी व आपदा अधिनियम समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।