Forest Fire: कैलिफोर्निया में अब तक की दूसरी बड़ी आग, हेलीकॉप्टरों से आग पर अंकुश की कोशिश

दुनिया भर में वर्ष 2020 अच्छा साबित नहीं हो रहा है। अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में 15 अगस्त को लगी आग में अब तक 4046 वर्ग किलोमीटर इलाका जलकर खाक हो चुका है। कई लोग बेघर हो चुके हैं और कईयों को इलाका खाली करने को कहा जा रहा है। आग के फैलाव को देखते
 | 
Forest Fire: कैलिफोर्निया में अब तक की दूसरी बड़ी आग, हेलीकॉप्टरों से आग पर अंकुश की कोशिश

दुनिया भर में वर्ष 2020 अच्छा साबित नहीं हो रहा है। अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में 15 अगस्त को लगी आग में अब तक 4046 वर्ग किलोमीटर इलाका जलकर खाक हो चुका है। कई लोग बेघर हो चुके हैं और कईयों को इलाका खाली करने को कहा जा रहा है। आग के फैलाव को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) राज्य को संघीय सहायता देने की घोषणा कर दी है।
Forest Fire: कैलिफोर्निया में अब तक की दूसरी बड़ी आग, हेलीकॉप्टरों से आग पर अंकुश की कोशिश
उत्तरी कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में आग लगने की वजह आकाशीय बिजली (thunderstorm) बताई गई है। इस आग से सबसे अधिक नुकसान सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) के खाड़ीय इलाकों और उत्तरी सैन फ्रांसिस्को के जंगलों में हुआ है। अब तक 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है और लगभग 700 घर तबाह हो गए हैं। कई लोगों को अपना घर छोड़कर शिविरों में रहना पड़ रहा है।

बता दें कि शुक्रवार को 10 राज्यों से 13,700 दमकलकर्मी (fire brigade) जमीन और आकाश से इस भयानक आग को बुझाने की निरंतर कोशिश में लगे हुए थे। इस काम में अमेरिकी सेना और नेशनल गार्डस (American Army and National Guards) भी सहयोग कर रहे हैं।
                     http://www.narayan98.co.in/
Forest Fire: कैलिफोर्निया में अब तक की दूसरी बड़ी आग, हेलीकॉप्टरों से आग पर अंकुश की कोशिश                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8