जंगल में लगी आग में फसी विदेशी महिला की ऐसे आई जान में जान, देर रात कर रही थी ये काम

Burning Forest, Uttarakhand तापमान में लगातार हो रही बड़त के चलते पहाड़ी जगंलों में आग लगने का सिलसला जारी है। देर रात नैनीताल को जाते वक्त मार्ग में पड़ने वाले दो गांव से करीब 4 किलोमीटर उपर पहाड़ में एक विदेशी महिला और एक होटल के मैनेजर के फसे होने की सूचना मिली। दोनो जंगल में
 | 
जंगल में लगी आग में फसी विदेशी महिला की ऐसे आई जान में जान, देर रात कर रही थी ये काम

Burning Forest, Uttarakhand तापमान में लगातार हो रही बड़त के चलते पहाड़ी जगंलों में आग लगने का सिलसला जारी है। देर रात नैनीताल को जाते वक्त मार्ग में पड़ने वाले दो गांव से करीब 4 किलोमीटर उपर पहाड़ में एक विदेशी महिला और एक होटल के मैनेजर के फसे होने की सूचना मिली। दोनो जंगल में लगी आग में फस गये थे। इधर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने दो घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों को सुरक्षित बचा लिया। सुबह तीन बजे रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हुआ।

जंगल में लगी आग में फसी विदेशी महिला की ऐसे आई जान में जान, देर रात कर रही थी ये काम

भारतीय खेती पर शोध कर रही थी एलिओस

पुलिस के मुताबिक फ्रांस निवासी 25 वर्षीय एलिओस 18 मई से हल्द्वानी आई हुई थी। दोगांव के ऊपर पहाडिय़ों में स्थित हिमालय फार्म में जैविक खेती पर शोध किया जाता है। पिछले एक सप्ताह से एलिओस वहां रहकर भारतीय खेती पर शोध कर रही थी। गुरुवार रात डेढ़ बजे ज्योलीकोट चौकी के पास सूचना मिली कि फार्म के पास तक जंगल की लपटें पहुंच चुकी हैं। जिसमें विदेशी युवती व मैनेजर फंसे हैं। ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी के नेतृत्व में फायर व वनकर्मियों की टीम फौरन जंगल की तरफ रवाना हुई। रास्ते भर सभी आग को बुझाते-बुझाते हिमालय फार्म तक पहुंचे। जिसके बाद सुबह तीन बजे दोनों को सुरक्षित सड़क तक लाया गया।