बच्चों के छिपे टेलेंट को बढ़ावा देने के लिए हल्द्वानी में “फ़िल्म एक्टिंग वर्कशॉप” शुरू, ये रहे शामिल

शिवाया फ़िल्म प्रोडक्शन द्धारा आयोजित 21 दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिन दर्जनों बच्चों द्वारा प्रतिभाओं को दिखाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विधायक रुद्रपुर राजकुमार ठुकराल, पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड हेमंत द्रवेदी, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष सुमित हृदेशय, प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी प्रकाश रावत, शिवसेना नेता रुपेन्द्र नागर आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस
 | 
बच्चों के छिपे टेलेंट को बढ़ावा देने के लिए हल्द्वानी में “फ़िल्म एक्टिंग वर्कशॉप” शुरू, ये रहे शामिल

शिवाया फ़िल्म प्रोडक्शन द्धारा आयोजित 21 दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिन दर्जनों बच्चों द्वारा प्रतिभाओं को दिखाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विधायक रुद्रपुर राजकुमार ठुकराल, पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड हेमंत द्रवेदी, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष सुमित हृदेशय, प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी प्रकाश रावत, शिवसेना नेता रुपेन्द्र नागर आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल के फ़िल्म व थियेटर को बढ़ावा देने के लिए सरकार से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। इसके अलावा हेमंत द्रवेदी ने कहा सरकार जल्द ही उत्तराखंड सरकार द्वारा फ़िल्म विकास बोर्ड गठन का प्रयास करे जाने की बात कहीं।

बच्चों के छिपे टेलेंट को बढ़ावा देने के लिए हल्द्वानी में “फ़िल्म एक्टिंग वर्कशॉप” शुरू, ये रहे शामिल

साथ ही बताया कि देहरादून में फ़िल्म सिटी खोलने के आदेश भी पारित कर दिया गया है। सुमित हृदेश ने उक्त कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए सभी बच्चों और उनके पेरेंट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन की हमारे शहर को अत्यधिक ज़रूरत है। उन्होंने हर संभव मदद करने का अस्वासन दिया। आयोजक, फ़ैशन आइकन अनु नागर ने बताया कि कल से 20 दिन तक बच्चों को सिर्फ बॉलीवुड ओर थियेटर के लोगों द्वारा ट्रेंड किया जायेगा, और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए कार्य किया जाएगा।

बच्चों के छिपे टेलेंट को बढ़ावा देने के लिए हल्द्वानी में “फ़िल्म एक्टिंग वर्कशॉप” शुरू, ये रहे शामिल

ये रहे मौजूद

D से ड्रामा थियेटर सोसायटी के डारेक्टर आकाश नेगी ने कहा,हर एक व्यक्ति के अंदर एक ख़ास प्रतिभा छुपी होती है, ज़रूरत है तो उसको बाहर निकालकर निखारने की। जिसमें यह कार्यशाला मददगार साबित होगी। वही इस कार्यक्रम में यथार्थ कास्टिंग एजेंसी के डारेक्टर चारु तिवारी,फ़िल्म टेक्सी न.9 दो 11,अंडर द स्काई व मनोज भैया जैसी फ़िल्म एक्टर,B.N.A के राजीव पांडे,वरिष्ठ रंगकर्मी घनश्याम भट्ट,वरिष्ठ रंगकर्मी रहरीश पांडेय,

बच्चों के छिपे टेलेंट को बढ़ावा देने के लिए हल्द्वानी में “फ़िल्म एक्टिंग वर्कशॉप” शुरू, ये रहे शामिल

कलाकार पवन सिंह कार्की, लक्की कमांडो,विक्की जायसवाल,मनोज जोशी,कौस्तुभ चंदोला, रिम्पी बिस्ट,डॉ. नीरज वार्ष्णेय, कपिल किशोर,पूर्व पार्षद हरिमोहन अरोरा,पार्षद शेखर कांडपाल, प्रताप बिस्ट,पंकज बत्रा,विजय मनराल, राजू रावत, दिवेश तिवारी,पूजा भोला,विक्की योगी,विशाल शर्मा,नागेश दुबे,पूजा भट्ट सुयाल, गंगा जायसवाल,गुलाब सिंह नेगी,आशा शुक्ला,दिनेश रंधावा,सहित शिवाया फ़िल्म प्रोडक्शन के डारेक्टर महेंद्र नागर उपस्थित थे।