बरेली में पहली बार महिला पहलवान दिखाएंगी दमखम, ये संस्‍था कर रही आयोजन

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। जिले में पहली बार महिला पहलवान दमखम दिखाएंगी। 10 अप्रैल को उप्र श्री, मिस यूपी व बरेली श्री शरीर सौष्टव प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश के पुरुष एवं महिला पहलवान शामिल होंगे। बरेली बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस एसोसिएशन संजय गांधी कम्यूनिटी हॉल यह आयोजन कराने
 | 
बरेली में पहली बार महिला पहलवान दिखाएंगी दमखम, ये संस्‍था कर रही आयोजन

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। जिले में पहली बार महिला पहलवान दमखम दिखाएंगी। 10 अप्रैल को उप्र श्री, मिस यूपी व बरेली श्री शरीर सौष्‍टव प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश के पुरुष एवं महिला पहलवान शामिल होंगे। बरेली बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस एसोसिएशन संजय गांधी कम्‍यूनिटी हॉल यह आयोजन कराने जा रही है।

विधुत निरीक्षण भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल ने जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 2019, अप्रैल में होना था लेकिन कोरोना के चलते प्रतियोगिता रद्द कर दी गई थी।

इस बार उप्र श्री बनने वाली बाडी बिल्डर को इनाम में एक बाइक दी जायेगी। अन्य विजयी खिलाडि़यों को फ्रिज, वाशिंग मशीन, ओवन जैसे अनेक आकर्षक पुरस्का‍र दिये जायेंगे।

मिस यूपी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन बरेली में पहली बार किया जा रहा है। यह सभी के लिये बहुत गौरव का विषय है। बैठक में सुनील भाटिया, वशीम हुसैन, मो. अलीम, राशिद कुरैशी, अमित शर्मा, नशीम खान, मो. शानू, इमरान, ओमपाल सिंह गंगवार आद उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub