हल्द्वानी- खाद्य विभाग ने मारे ताबड़तोड़ छापे, इन बड़ी दुकानों से भरे सैंपल

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: होली का त्योहार नजदीक आते ही मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ खाद्य विभाग ऐक्शन में आ गया है। जिसके चलते नगर में आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने शहर भर में अभियान चलाकर खोया, दूध, मिठाई समेत तमाम खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे। खाद्य सुरक्षा विभाग अमूमन हर साल त्योहारों
 | 
हल्द्वानी- खाद्य विभाग ने मारे ताबड़तोड़ छापे, इन बड़ी दुकानों से भरे सैंपल

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: होली का त्योहार नजदीक आते ही मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ खाद्य विभाग ऐक्शन में आ गया है। जिसके चलते नगर में आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने शहर भर में अभियान चलाकर खोया, दूध, मिठाई समेत तमाम खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे। खाद्य सुरक्षा विभाग अमूमन हर साल त्योहारों के सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करता है। इस बार भी होली के मौके पर विभाग सतर्क हो गया है। इसके तहत सोमवार को टीम ने बरेली रोड से अभियान की शुरुआत की। टीम सबसे पहले मित्तल स्वीट्स पर पहुंची, यहां से खोया का सैंपल भरा गया। वहीं बरेली रोड स्थित शर्मा डेयरी से दूध व मिक्स वेजिटेबल (फ्रोजन वाली) के नमूने लिये गये।

हल्द्वानी- खाद्य विभाग ने मारे ताबड़तोड़ छापे, इन बड़ी दुकानों से भरे सैंपल

दो टीमों ने चलाया अभियान

इस बीच खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने जानकारी दी कि विभाग की दो टीमें अलग-अलग अभियान चला रही है। स्वीट्स शॉपों के साथ ही मालों व दुकानों से खाद्य पदार्थ तेल, घी आदि के सैंपल भरे जाने हैं। बताया कि जिन खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे जा रहे हैं, उन्हें परीक्षण के लिए रुद्रपुर स्थित प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है।