Bareilly airport update-बरेली से दिल्ली के लिए फ्लाइट की बुकिंग शुरू,1954 रुपए किराया

न्यूज़ टुडे नेटवर्क, बरेली। बरेली एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ान का इंतजार खत्म होने वाला है। 8 मार्च को फ्लाइट शुरू हो जाएगी। एलायंस एयर ने टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत फ्लाइट की 50 फीसदी सीटों का किराया 1954 रुपये वसूला जाएगा। इसके बाद की सीटों का किराया ज्यादा
 | 
Bareilly airport update-बरेली से दिल्ली के लिए फ्लाइट की बुकिंग शुरू,1954 रुपए किराया

न्यूज़ टुडे नेटवर्क, बरेली। बरेली एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ान का इंतजार खत्म होने वाला है। 8 मार्च को फ्लाइट शुरू हो जाएगी। एलायंस एयर ने टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत फ्लाइट की 50 फीसदी सीटों का किराया 1954 रुपये वसूला जाएगा। इसके बाद की सीटों का किराया ज्यादा होगा।

लम्बी जद्दोजहद के बाद एलायंस एयर ने महिला दिवस के दिन 8 मार्च के दिन 72 सीटर विमान एटीआर-72 का शेड्यूल जारी कर दिया था। जिसके बाद एयरफोर्स को अनुमति के लिए शेड्यूल भेजा गया था। एयरफोर्स ने फ्लाइट की टाइमिंग में कुछ बदलाव कर शेड्यूल को मंजूरी दे दी।

Bareilly airport update-बरेली से दिल्ली के लिए फ्लाइट की बुकिंग शुरू,1954 रुपए किराया

जिसके तहत दिल्ली से फ्लाइट सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरेगी। सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर विमान बरेली एयरपोर्ट पहुंचेगा। यहां आधा घण्टा रुकने के बाद 10 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। 11 बजकर 25 मिनट पर विमान दिल्ली पहुंचेगा। एयरपोर्ट जीएम राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि उड़ान की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 10 मार्च से फ्लाइट आमजन के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इसके बाद सप्ताह में चार दिन बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को फ्लाइट उड़ान भरेगी।