हल्द्वानी-वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने लिया पांच रुपये में भोजन थाल का आनंद, सात माह के लिए हुई बुकिंग

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- प्रदेश के वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने रविवार की दोपहर भोजन पांच रुपये थाल सेवा मे पहुंचकर सेवा कार्य का शुभारम्भ किया। पंत ने थाल सेवा सदस्यों से इस दुर्लभ व्यवस्था के संबंध में जानकारी हासिल की। इस मौके पर सदस्यों की बात सुनकर पंत दंग रहे गये। उन्होंने कहा कि पांच रुपये
 | 
हल्द्वानी-वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने लिया पांच रुपये में भोजन थाल का आनंद, सात माह के लिए हुई बुकिंग

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- प्रदेश के वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने रविवार की दोपहर भोजन पांच रुपये थाल सेवा मे पहुंचकर सेवा कार्य का शुभारम्भ किया। पंत ने थाल सेवा सदस्यों से इस दुर्लभ व्यवस्था के संबंध में जानकारी हासिल की। इस मौके पर सदस्यों की बात सुनकर पंत दंग रहे गये। उन्होंने कहा कि पांच रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने इस सेवा से जुड़े सभी सदस्यों का उत्साह वर्धन भी किया। वही पांच रुपये की थाल से गरीब लोगों को भरपेट भोजन मिल रहा है। इस दौरान गरीब लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। इस अवसर पर प्रवीण मित्तल, रक्षित वर्मा, अतुल वर्मा, सरयू प्रसाद आदि भी मौजदू थे।

हल्द्वानी-वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने लिया पांच रुपये में भोजन थाल का आनंद, सात माह के लिए हुई बुकिंग

हर दिन एक हजार लोग उठा रहे सेवा का लाभ-मानसेरा

इस मौके पर थाल सेवा टीम के प्रमुख दिनेश मानसेरा ने जानकारी देते हुए कहा कि यह सब समाज की भागेदारी से हो रहा है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल में आने वाले रोगियों और उनके परिवारों के लिए यह सस्ती भोजन सेवा शुरू की है। लगभग एक हजार लोग प्रतिदिन इस सेवा का लाभ ले रहे हंै तथा यह सेवा गरीब व आम आदमी के बीच मे काफी लोकप्रिय हो रही है। संस्था के सचिव राहुल वाष्र्णेय ने बताया कि लगभग सात महीने की भोजन की बुकिंग की जा चुकी है। इस अवसर पर मंत्री पंत ने भी भोजन का स्वाद लिया तथा प्रांगण मे पौधारोपण भी किया।