Final Year Exams: अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होंगी या नहीं, जानिए SC का फैसला

कोरोना महामारी (Corona pandemic) के कारण कई एकेडमिक परीक्षाओं (academic exams) को स्थगित करना पड़ा...
 | 
Final Year Exams: अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होंगी या नहीं, जानिए SC का फैसला

कोरोना महामारी (Corona pandemic) के कारण कई एकेडमिक परीक्षाओं (academic exams) को स्थगित करना पड़ा था। जिसमें प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट और अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने का फैसला लिया गया। लेकिन महामारी के खतरे को देखते हुए 31 छात्रों ने यूजीसी के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर कर दी। जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।
Final Year Exams: अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होंगी या नहीं, जानिए SC का फैसला
सुप्रीम कोर्ट में 18 अगस्त को अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सुनवाई पूरी हुई थी। पीठ ने फैसला सुरक्षित (order reserve) रखते हुए सभी पक्षों से तीन दिन के अंदर लिखित रूप से अपनी अंतिम दलील दाखिल करने को कहा था। जिस पर आज फैसला सुनाया जाना है।

बता दें कि यूजीसी ने छह जुलाई को देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में यूजी (graduation) और पीजी (post graduation) पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाओं को अनिवार्य रूप से 30 सितंबर 2020 तक पूरा करने से संबंधित एक सर्कुलर जारी किया था। कोविड-19 के चलते परीक्षाओं का विरोध किया जा रहा है।
                          http://www.narayan98.co.in/
Final Year Exams: अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होंगी या नहीं, जानिए SC का फैसला                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8