Bareilly-महिला सिपाही से ही छेड़छाड़, शोहदा बोला-इतनी पतली हो राइफल कैसे संभालती हो

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। गली से गुजर रही एक महिला सिपाही से ही शोहदे ने छेड़छाड़ कर दी। शोहदा बोला कि इतनी पतली हो, राइफल कैसे संभालती हो। इस पर महिला सिपाही ने उसे पकड़कर धुनाई लगा दी। थाने से जब तक और फोर्स आया तब तक आरोपी भाग निकला लेकिन उसका मोबाइल वहीं पर
 | 
Bareilly-महिला सिपाही से ही छेड़छाड़, शोहदा बोला-इतनी पतली हो राइफल कैसे संभालती हो

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। गली से गुजर रही एक महिला सिपाही से ही शोहदे ने छेड़छाड़ कर दी। शोहदा बोला कि इतनी पतली हो, राइफल कैसे संभालती हो। इस पर महिला सिपाही ने उसे पकड़कर धुनाई लगा दी।

थाने से जब तक और फोर्स आया तब तक आरोपी भाग निकला लेकिन उसका मोबाइल वहीं पर गिर गया जो महिला सिपाही ने कब्जे में ले लिया। घटना के संबंध में महिला सिपाही ने बताया कि वह लड़कियों को छेड़ता था। इस कारण मोहल्ले की लड़कियां व महिलाएं परेशान थीं। नारी शक्ति अभियान के तहत मैं ड्यूटी पर थी। इसी बीच आरोपी मुझे दिख गया। इसलिये उसकी पिटाई कर दी।
मामला फरीदपुर के मोहल्ला साहूकारा में मंगलवार दोपहर का है। फरीदपुर इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह पचौरी ने बताया कि मामला जानकारी में नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो आरोपी को पकड़ा जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
News Hub