हल्द्वानी-लॉकडाउन में महिला नेत्री ने घरेलू नौकरानी को बगैर सैलरी के घर से निकाला, पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

हल्द्वानी-लॉकडाउन के बीच एक महिला नेत्री ने घरेलू कर्मचारी को बिना सैलरी के घर से निकाल दिया। जिसके बाद युवती सडक़ पर भटकती नजर आयी। मामला टेढ़ी पुलिया का है। जहां शराब की दुकान का स्टॉक जांचने पहुंची प्रशासन की टीम को आपबीती बताई। तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने पीडि़ता को महिला
 | 
हल्द्वानी-लॉकडाउन में महिला नेत्री ने घरेलू नौकरानी को बगैर सैलरी के घर से निकाला, पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

हल्द्वानी-लॉकडाउन के बीच एक महिला नेत्री ने घरेलू कर्मचारी को बिना सैलरी के घर से निकाल दिया। जिसके बाद युवती सडक़ पर भटकती नजर आयी। मामला टेढ़ी पुलिया का है। जहां शराब की दुकान का स्टॉक जांचने पहुंची प्रशासन की टीम को आपबीती बताई। तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने पीडि़ता को महिला से दो महीने का पारिश्रमिक 10 हजार रुपये दिलवाकर हैड़ाखान के लिए भिजवाया।

हल्द्वानी-लॉकडाउन में महिला नेत्री ने घरेलू नौकरानी को बगैर सैलरी के घर से निकाला, पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

बताया जा रहा है कि हैड़ाखान की रहने वाली एक युवती तीन माह से टेढ़ी पुलिया के पास रहने वाली महिला नेत्री के घर पर काम कर रही थी। उसे पांच हजार रुपये महीने के पारिश्रमिक पर रखा गया था। टेढ़ी पुलिया के पास अकेली खड़ी युवती ने प्रशासन की टीम को बताया कि दो माह से उसे मालकिन ने पारिश्रमिक नहीं दिया है। शनिवार को उसने युवती को मारपीट कर घर से भी निकाल दिया। प्रशासन की सूचना पर काठगोदाम चौकी प्रभारी दान सिंह मेहता टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

जिसके बाद युवती की शिकायत पर पुलिस टीम उसकी मालकिन के घर पहुंची। पुलिस की सख्ती देख कर महिला ने युवती को दो महीने का पारिश्रमिक 10 हजार रुपये दे दिए। पुलिस ने युवती को परिजनों से बात कर उसे हैड़ाखान के लिए एक वाहन से भेज दिया।