कविता-फौजी मेरी जिंदगी

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी
 | 
कविता-फौजी मेरी जिंदगी

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी है। इसके तहत ईलाइट पब्लिक स्कूल के छात्र पारस पछवारी की शानदार कविता पढ़िए-

फौजी मेरी जिंदगी, मौसम सर्दी का होगा,
चिंता बारूद से जलेगी।
कफन वर्दी का होगा।
बुलबुल गा रही थी डाल पर,
मैंने सोचा कोई तोता है।
जब उन शहीदों की याद आती है।
तब मेरा दिल खूब रोता है।
हम किसी का बोल है,
माता-पिता क्या दे,
खुदा से यह गुजारिश है।
हजारों उम्र दे आपको,
मेरा वतन जय हिंद।

कविता-फौजी मेरी जिंदगी