Fastag: इन वाहनों पर फास्टैग जरूरी, इसके बिना नहीं मिलेगा फिटनेस सर्टिफिकेट

केंद्र सरकार फास्ट टैग (fastag) को लेकर पुरानी गाड़ियों पर शिकंजा कसने वाली है। सरकार ने निजी व व्यावसायिक चार पहिया वाहनों (private and commercial four wheeler vehicles) के लिए जनवरी 2021 से फास्टैग लगाना अनिवार्य कर दिया है। जनवरी 2021 के बाद फास्ट ट्रैक के बिना फिटनेस प्रमाण पत्र (fitness certificate) नहीं दिया जाएगा
 | 
Fastag: इन वाहनों पर फास्टैग जरूरी, इसके बिना नहीं मिलेगा फिटनेस सर्टिफिकेट

केंद्र सरकार फास्ट टैग (fastag) को लेकर पुरानी गाड़ियों पर शिकंजा कसने वाली है। सरकार ने निजी व व्यावसायिक चार पहिया वाहनों (private and commercial four wheeler vehicles) के लिए जनवरी 2021 से फास्टैग लगाना अनिवार्य कर दिया है। जनवरी 2021 के बाद फास्ट ट्रैक के बिना फिटनेस प्रमाण पत्र (fitness certificate) नहीं दिया जाएगा और न ही थर्ड पार्टी से बीमा करा सकेंगे।
Fastag: इन वाहनों पर फास्टैग जरूरी, इसके बिना नहीं मिलेगा फिटनेस सर्टिफिकेट
सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने हितधारकों के सुझाव-आपत्ति ड्राफ्ट नोटिफिकेशन (draft notification) जारी किया है। इसमें उल्लेख है कि टोल प्लाजा (toll plaza) पर नगद के बजाए फास्टैग की मदद से डिजिटल भुगतान (digital payment) को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। इसके तहत पुराने वाहनों यानी दिसंबर 2017 से पहले खरीदे गए निजी-व्यावसायिक चार पहिया वाहनों की विंडस्क्रीन (windscreen) पर आगामी एक जनवरी 2021 के फास्टैग लगाना अनिवार्य होगा।
                   http://www.narayan98.co.in/
Fastag: इन वाहनों पर फास्टैग जरूरी, इसके बिना नहीं मिलेगा फिटनेस सर्टिफिकेट                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8