फरीदाबाद-निजी स्कूल में लगी आग, स्कूल संचालक के दो बच्चों व पत्नी की मौत

फरीदाबाद- पिछले महीने गुजराज के सूरत में एक कोचिंग सेंटर में आग लगने से करीब 20 छात्रों की मौत का मामला अभी लोग भूले भी नहीं है कि आज फरीदाबाद में एक निजी स्कूल में फिर आग लग गयी। इस दौरान लगी भीषण आग में स्कूल संचालक के दो बच्चों और पत्नी की मौत हो
 | 
फरीदाबाद-निजी स्कूल में लगी आग, स्कूल संचालक के दो बच्चों व पत्नी की मौत

फरीदाबाद- पिछले महीने गुजराज के सूरत में एक कोचिंग सेंटर में आग लगने से करीब 20 छात्रों की मौत का मामला अभी लोग भूले भी नहीं है कि आज फरीदाबाद में एक निजी स्कूल में फिर आग लग गयी। इस दौरान लगी भीषण आग में स्कूल संचालक के दो बच्‍चों और पत्‍नी की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा जा सका लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टियां चल रही हैं ऐसे में पढऩे वाले बच्चे स्कूल में नहीं थे। वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।

फरीदाबाद-निजी स्कूल में लगी आग, स्कूल संचालक के दो बच्चों व पत्नी की मौत

दम घुटने से हुई मौत

सुबह 7 बजे डबुआ के एएनडी कॉन्वेंट स्कूल की इमारत में अचानक आग लग गई और स्कूल की बिल्डिंग के ऊपर रह रहे स्कूल संचालक के परिवार के 2 बच्चे और एक महिला आग की चपेट में आ गए। स्कूल से धुआं उठता देख लोगों ने हो-हल्ला शुरू कर दिया। आग की सूचना दमकल को दी गई। दमकल के पहुंचते ही आग बुझाने और बचाव का कार्य शुरू हुआ। इस बीच आग की चपेट में आये स्कूल संचालक की पत्नी नीता 27 वर्ष, लकी 5 साल और यशिका 7 साल की मौत हो गई। आग का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है।