हल्द्वानी-गुरूकुल इंटर नेशनल स्कूल में हुई फेयरवेल विदाई, अध्यापकों द्वारा करवाया गया हवन

गुरूकुल इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों को उनके जीवन में होने वाली परीक्षा व जीवन में हमेशा सफल होने के लिए अध्यापकों द्वारा एक हवन कराया गया जिसमें बढ़कर चड़कर बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने अपने दस-बारह साल के अनुभव को व्यक्त किया। दस दौरान विद्यालय के इस अवसर पर बच्चों ने
 | 
हल्द्वानी-गुरूकुल इंटर नेशनल स्कूल में हुई फेयरवेल विदाई, अध्यापकों द्वारा करवाया गया हवन

गुरूकुल इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों को उनके जीवन में होने वाली परीक्षा व जीवन में हमेशा सफल होने के लिए अध्यापकों द्वारा एक हवन कराया गया जिसमें बढ़कर चड़कर बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने अपने दस-बारह साल के अनुभव को व्यक्त किया। दस दौरान विद्यालय के इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य, सगीत आदि की बहुत सुंदर प्रस्तुति देकर अध्यापकों को मनमोहित कर अपना बाभार व्यक्त किया। विद्यालय के निर्देशक वीबी नैनवाल द्वारा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य जेपी सिंह ने बच्चों को उनके  भविष्य की कामना करते हुए बच्चों की खुब तारीफ की ओर उन्हें शुभकामनाएं दी।

हल्द्वानी-गुरूकुल इंटर नेशनल स्कूल में हुई फेयरवेल विदाई, अध्यापकों द्वारा करवाया गया हवन

इन विद्यार्थीयों द्वारा दी गई सुन्दर प्रस्तुति

स्टार बाॅय-हर्षित जोशी, दीपक बोरा
स्टार गर्ल- भावना बोरा, शगुन पटलिया
मिस्टर गुरूकुल- योगेश किमारी
मिसेज गुरूकुल- दीक्षा धीमान
इंवेटिव स्टूडेन्ट-अंकित दौसनी
मोस्ट पंक्चुअल- निखिल जोशी
बेस्ट स्पोर्ट बाॅय- मनीष भौरियाल
इंम्प्रोवाइज्ड स्टूडेन्ट-कांडपाल