Fake TRP Case: फेक टीआरपी के मामले में मुंबई पुलिस ने इन छह लोगों को भेजा समन, रिपब्लिक टीवी के सीईओ हैं शामिल

फेक टीआरपी के मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने शनिवार को छह लोगों को समन भेजा है। मुंबई पुलिस ने जिन्हें समन भेजा है उनमें रिपब्लिक टीवी के सीईओ (Republic TV CEO) विकास खानचंदानी, सीओओ हर्ष भंडारी और प्रिया मुखर्जी, चैनल के डिस्ट्रीब्यूटर हेड घनश्याम सिंह, हंसा रिसर्च ग्रुप के सीईओ प्रवीण निहारा और
 | 
Fake TRP Case: फेक टीआरपी के मामले में मुंबई पुलिस ने इन छह लोगों को भेजा समन, रिपब्लिक टीवी के सीईओ हैं शामिल

फेक टीआरपी के मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने शनिवार को छह लोगों को समन भेजा है। मुंबई पुलिस ने जिन्हें समन भेजा है उनमें रिपब्लिक टीवी के सीईओ (Republic TV CEO) विकास खानचंदानी, सीओओ हर्ष भंडारी और प्रिया मुखर्जी, चैनल के डिस्ट्रीब्यूटर हेड घनश्याम सिंह, हंसा रिसर्च ग्रुप के सीईओ प्रवीण निहारा और एक अन्य कर्मचारी शामिल है। रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी मुंबई पुलिस के हेडक्‍वाटर पहुुंच चुके है।

https://www.narayan98.co.in/

Fake TRP Case: फेक टीआरपी के मामले में मुंबई पुलिस ने इन छह लोगों को भेजा समन, रिपब्लिक टीवी के सीईओ हैं शामिल

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

मुंबई पुलिस ने समन भेज कर सभी छह लोगों को रविवार सुबह नौ बजे रिपोर्ट (Report) करने के लिए कहा है। संयुक्त पुलिस आयुक्त मिलिंद भारम्बे ने कहा है कि ‘टीआरपी घोटाला मामले में वित्तीय एंगल (Financial Angle) की जांच के लिए कुछ नए समन जारी किए गए हैं। सभी रविवार सुबह जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।’