Fake Teachers: फर्जी तरीके से नियुक्‍ति पाने वाले शिक्षकों के राज खोलेगा पैन कार्ड

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के फर्जी शिक्षकों (Fake teachers) की भर्ती का राज अब उनका पैन कार्ड खोलेगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 2013 के बाद नियुक्त हुए ऐसे शिक्षकों को सूची लेखा विभाग (Accounting department) को तैयार करने को कहा है, जिन्होंने अपना पैन कार्ड इस बीच बदला है। इन पैन कार्ड
 | 
Fake Teachers: फर्जी तरीके से नियुक्‍ति पाने वाले शिक्षकों के राज खोलेगा पैन कार्ड

उत्‍तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के फर्जी शिक्षकों (Fake teachers) की भर्ती का राज अब उनका पैन कार्ड खोलेगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 2013 के बाद नियुक्त हुए ऐसे शिक्षकों को सूची लेखा विभाग (Accounting department) को तैयार करने को कहा है, जिन्‍होंने अपना पैन कार्ड इस बीच बदला है। इन पैन कार्ड (Pan Card) का मिलान शिक्षकों की सर्विस बुक व मूल प्रमाण पत्रों से किया जाएगा। 
Fake Teachers: फर्जी तरीके से नियुक्‍ति पाने वाले शिक्षकों के राज खोलेगा पैन कार्ड
बेसिक शिक्षा विभाग में अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद फर्जी शिक्षकों की तलाश अब तेज हो गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने लेखाधिकारी को परिषदीय विद्यालयों (Council schools) में नियुक्ति पाने वाले ऐसे शिक्षकों की सूचि तैयार करने को कहा है, जन्‍होंने 2013 के बाद अपने पैन कार्ड में बदलाव किया है। 
                     http://www.narayan98.co.in/
Fake Teachers: फर्जी तरीके से नियुक्‍ति पाने वाले शिक्षकों के राज खोलेगा पैन कार्ड                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8
इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मौजूद उनके मूल अभिलेखों (Original records) से उनके नाम आदि का मिलान किया जाएगा। बीएसए ने 22 जून तक इन शिक्षकों की जानकारी मांगी है। लेखा विभाग के अनुसार पैन कार्ड बदलने से काफी हद तक फर्जीवाड़े की जानकारी पकड़ में आ जाएगी।