(Fake News) उत्तराखंड के जंगलों में आग ने मचाई खलबली, देखिए जल चुका है आधा जंगल!

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग आज आस्ट्रेलिया की याद दिला रही है जिसने आस्ट्रेलिया के वनों व वन्य जीव जन्तुओं को काफी क्षति पहुंचाई है। फिलहाल उत्तराखंड के जंगलों का भी आस्ट्रेलिया के जंगलों का जैसा ही हाल है। उत्तराखंड के जंगलों में भी आग लगी हुई है! इस तरह की खबर तस्वीरों के
 | 
(Fake News) उत्तराखंड के जंगलों में आग ने मचाई खलबली, देखिए जल चुका है आधा जंगल!

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग आज आस्ट्रेलिया की याद दिला रही है जिसने आस्ट्रेलिया के वनों व वन्य जीव जन्तुओं को काफी क्षति पहुंचाई है। फिलहाल उत्तराखंड के जंगलों का भी आस्ट्रेलिया के जंगलों का जैसा ही हाल है। उत्तराखंड के जंगलों में भी आग लगी हुई है! इस तरह की खबर तस्वीरों के साथ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लेकिन इस खबर में कितनी सत्यता है, इसकी जांच की गई तो सच होश उड़ा देने वाला निकला।

(Fake News) उत्तराखंड के जंगलों में आग ने मचाई खलबली, देखिए जल चुका है आधा जंगल!

खबर सामने आ रही थी कि आग लगने से उत्तराखंड के जंगलों में एक नई परेशानी का जन्म हो चुका है। हाल ही में कुछ दिनों पहले राज्य में आग लगने की 45 घटनाए सामने आई थी और आगे भी बढ़ रहे तापमान के चलते जंगलों में आग लगने की सम्भावनाएं बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड के जंगलों में लगी यह आग पिछले चार दिनों से लग रही ऐसी खबर थी। लेकिन पड़ताल में पता चला कि उत्तराखंड के जंगलो में आग की वायरल हो रही खबर झूटी है, इस बात की पुष्टी खुद वन विभाग के बड़े अधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर की है। वही सूबे के मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी प्रदेश वासियों से इस तरह की फेक खबरें न फैलाने का आग्रह किया है।