हल्द्वानी की इस मशहूर दुकान में बिक रही थी एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स, इन ठेलो में मिला बासी खाना

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: नगर में ग्राहको को दूषित खाद्य पदार्थ बेचने वालो के खिलाफ प्रशासन ऐक्शन में है। आज तिकोनियां स्थित कई दुकानों और ठेलों में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने छापे मार कार्यवई की। इस अभियान में विभाग वर्कशॉप लाइन तिकोनिया स्थित एक दुकान से बिक्री को रखी गई करीब डेढ़ दर्जन
 | 
हल्द्वानी की इस मशहूर दुकान में बिक रही थी एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स, इन ठेलो में मिला बासी खाना

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: नगर में ग्राहको को दूषित खाद्य पदार्थ बेचने वालो के खिलाफ प्रशासन ऐक्शन में है। आज तिकोनियां स्थित कई दुकानों और ठेलों में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने छापे मार कार्यवई की। इस अभियान में विभाग वर्कशॉप लाइन तिकोनिया स्थित एक दुकान से बिक्री को रखी गई करीब डेढ़ दर्जन एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स जब्त की है। इसके अलावा मीट व राजमा-चावल आदि के ठेलों पर भी सफाई व्यवस्था देखी गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने शुक्रवार को तिकोनिया वर्कशॉप लाइन में खाद्य पदार्थों की शुद्धता जांचने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने गुप्ता छोले भटूरे वाले की दुकान की जांच की तो वहां फ्रिज में रखी कोल्ड ड्रिंक्स देखी गई। इनमें 10 मिरिंडा, छह फेंटा व तीन स्लाइस की बोतलें एक्सपायरी डेट की मिली।

हल्द्वानी की इस मशहूर दुकान में बिक रही थी एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स, इन ठेलो में मिला बासी खाना

हल्द्वानी के ठेलें परोस रहे बासी भोजन

इस पर दुकान स्वामी का खाद्य सुरक्षा की धारा 32 के तहत चालान काटा गया। इसके अलावा दर्जन भर से अधिक ठेले व ढाबों की जांच की गई लगभग सभी जगह सफाई व्यवस्था ठीक मिली। इस बीच खाद्य सुरक्षा अधिकारी टम्टा ने बताया कि अभियान के दौरान ढाबे, ठेलों में बासी भोजन तो नहीं परोसा जा रहा है, ग्राहकों को पानी शुद्ध पिलाया जा रहा है या नहीं, खाना बनाने वाले स्वच्छता बरत रहे हैं या नहीं आदि की जांच की जा रही है। इसके अलावा तिकोनिया स्थित एक चिकन कार्नर को भी देखा गया।