इटावा: चोरी के वाहनों का नागालैंड व मणिपुर में बदलवाते थे चेसिस, यूपी में चलाते थे, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के इटावा में चोरी के वाहनों के एक बड़े मामले का पर्दाफाश हुआ है। आरोपी फर्जी तरीके से नागालैण्ड, मणिपुर व अन्य राज्यों से एनओसी लेकर यहां वाहन चलाते थे। रजिस्टेशन कराने वाले गैंग के 3 सदस्यों को पकड़ा गया है। उनके पास से 41 वाहन बरामद हुए जिनकी अनुमानित कीमत
 | 
इटावा: चोरी के वाहनों का नागालैंड व मणिपुर में बदलवाते थे चेसिस, यूपी में चलाते थे, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के इटावा में चोरी के वाहनों के एक बड़े मामले का पर्दाफाश हुआ है। आरोपी फर्जी तरीके से नागालैण्ड, मणिपुर व अन्य राज्यों से एनओसी लेकर यहां वाहन चलाते थे। रजिस्टेशन कराने वाले गैंग के 3 सदस्यों को पकड़ा गया है। उनके पास से 41 वाहन बरामद हुए जिनकी अनुमानित कीमत 7.50 करोड़ रुपये है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

विगत दिनों  एआरटीओ इटावा ने सिविल लाइन पर अभियोग पंजीकृत कराया था जिसमें उनके द्वारा बताया था कि कुछ अज्ञात व्यक्ति चोरी किये ट्रक, टैंकर, छोटे वाहनों का फर्जी तरीके से नागलैण्ड/मणिपुर आदि राज्यों में चेसिंस नम्बर बदलकर एनओसी लेकर जनपद इटावा व आस पास के जनपदों रजिस्ट्रेशन कराकर चला रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर एसओजी इटावा व थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम द्वारा चोरी किये हुए ट्रैक्टरों का फर्जी तरीके से पंजीकरण कराकर बेचने तथा प्रयोग करने की संलिप्तता में 12 ट्रैक्टर व दस्तावेजों सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  ने दिसम्बर में कई टीमों का गठन किया था। गठित टीमों को विभिन्न जनपदों में पतारसी और सुरागरसी के लिए रवाना किया गया था जिसमें पुलिस टीम अन्य जनपदों में जाकर मुखबिरों की सहायता से कई फर्जी गाडि़यों को चिन्हित किया गया जिसके बाद से टीम लगातार सूचना संकलन का कार्य कर रही थीं जिसमें यह तथ्यसामने आया कि इस प्रकार का एक गिरोह आटो ट्रान्सपोर्ट के क्षेत्र में चल रहा है जिसमें परिवहन विभाग के कई जनपदों के आरटीओ, क्लर्क व दलाल भी संलिप्त है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर/अपराध के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया। टीमों ने ट्रांस्पोर्ट सेक्टर में संलिप्त गैंग के विरुद्ध साक्ष्य संकलित किये गये तथा सभी टीमों को विभिन्न स्थानों पर रवाना किया गया था।

एक प्‍लॉट में एकत्र थे आरोपी

एसओजी इटावा व थाना सिविल लाइन पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ अज्ञात व्यक्ति लाइन सफारी के सामने बन्द पडे प्लान्ट के पास कई ट्रक, टैंकर के साथ स्र्कोपियो व टाटा आरिया गाडी में एकत्र हुए है। चोरी तथा कूट रचित ट्रक व टैंकरों फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कराकर दलालों के माध्यम से मध्य प्रदेश में बेचने के लिये ले जाने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना के आधार पर गठित टीमों द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान से स्कोर्पियो व टाटा आरिया कार से 03 बदमाशों को घेराबन्दी करके गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है।

मध्‍यप्रदेश बेचने जा रहे थे वाहन

बदमाशों से मौके पर खडे ट्रक व टैंकर के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन चोरी के है जिनका हम लोगों द्वारा नागालैण्ड से चैसिंस नम्बर बदलवाकर रजिस्ट्रेशन कराया गया है तथा उसके उपरान्त जनपद औरैया के एआरटीओ व आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों के साथ मिलकर एनओसी ली गयी है एवं अब हम लोग इन ट्रक व टैंकरों को मध्य प्रदेश में बेचने जा रहे थे।

पॉकेट डायरी में लिखे थे 35 वाहन नंबर

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक पाकेट डायरी भी बरामद हुई जिसको चेक करने पर डायरी में 35 वाहन नम्बर लिखे हुए थे। अभियुक्तों ने बताया कि यह वाहन नम्बर उन गाडियों के हैं जिनका अभियुक्तों द्वारा नागालैण्ड से फर्जी चेसिंस नम्बर डलवाकर एनओसी लेकर जनपद इटावा व औरैया के तत्कालीन एआरटीओ, उनके क्लर्कों व एआरटीओ के दलालों के साथ मिलकर फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त किये गये है। उक्त वाहन नम्बरों के ट्रक, टैंकर व अन्य वाहन जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात, एटा, मैनपुरी, बरेली, शाहजहांपुर एवं अन्य आस पास के जनपदों में चल रहे हैं।

इनकी हुई गिरफ़तारी

गिरफ्तार अभियुक्तों में दिलीप  कठेरिया पुत्र शिवराम सिंह नि0 काशीराम कालोनी थाना जसवन्तनगर, राजीव गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता नि0 640 दुर्गाबुर्ज रोजा जनपद शाहजहांपुर, राघवेन्द्र सिंह पुत्र रामदास यादव नि0 सारगपुरा कचौरा रोड थाना सिविल लाइन शामिल है।