EPF: एक अगस्त से खत्म हुई EPF पर छूट, देना होगा इतना EPF

देशभर में कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से सरकार ने कई तरह की छूटों का ऐलान किया था। इसी के अंतर्गत सरकार के आत्म निर्भर पैकेज के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मई में EPF (employment provident Fund) का मंथली कॉन्ट्रिब्यूशन 24 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दिया
 | 
EPF: एक अगस्त से खत्म हुई EPF पर छूट, देना होगा इतना EPF

देशभर में कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से सरकार ने कई तरह की छूटों का ऐलान किया था। इसी के अंतर्गत सरकार के आत्म निर्भर पैकेज के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मई में EPF (employment provident Fund) का मंथली कॉन्ट्रिब्यूशन 24 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दिया था।
EPF: एक अगस्त से खत्म हुई EPF पर छूट, देना होगा इतना EPF
सीतारमण ने कहा था कि लॉकडाउन में कारोबार बंद है इसलिए कंपनी और एंप्लॉयी दोनों के कॉन्ट्रिब्यूशन (contribution) मई, जून और जुलाई 2020 के लिए 24 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी किया गया था। 1 अगस्त से EPF का कॉन्ट्रिब्यूशन पहले की तरह 24 फीसदी होगा। इसमें 12 फीसदी कंपनी और 12 फीसदी कर्मचारी देगा।
                    http://www.narayan98.co.in/
EPF: एक अगस्त से खत्म हुई EPF पर छूट, देना होगा इतना EPF                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub