छोटे-छोटे किरदार से अपना करियर शुरू करने वाले पंकज त्रिपाठी आज हैं बड़े ब्रांड का चेहरा


पंकज कहते हैं, मैंने अपने करियर की शुरूआत फिल्मों में सबसे छोटी भूमिकाओं से की थी। बड़े पर्दे पर बड़े ब्रेक की तलाश में मैंने कई चप्पलें घिसी हैं। मैं एक ऐसी जगह से आता हूं, जहां मनोरंजन का कोई साधन नहीं होता था। रेडियो-टीवी कैसे दिखते है, यह मालूम ही नहीं था।

एक्टर आगे कहते हैं, उस समय मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं किसी ब्रांड का प्रचार करूंगा। आज, मैं सम्मानित महसूस करता हूं कि इतने सारे ब्रांड्स ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी है। यह मेरे धैर्य का परिणाम है। लोग अभी भी सादगी और वास्तविकता को पसंद करते हैं।
पंकज त्रिपाठी कहते है कि वह उन ब्रांड का चुनते है, जिनपर दर्शक भरोसा करते हैं। मेरे कंधों पर कई ब्रांड के प्रतिनिधित्व की बड़ी जिम्मेदारी है।
--आईएएनएस
पीके/एएनएम