माधगजा का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज
बेंगलुरू, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। कन्नड़ के प्रसिद्ध अभिनेता श्रीमुरली की फिल्म माधगजा की टीम ने शुक्रवार को फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है और एक्शन से भरपूर इस फिल्म को फिल्म प्रेमियों से काफी सराहना मिल रही है।
Oct 14, 2021, 21:35 IST
|


बहुप्रतीक्षित कन्नड़ फिल्मों में से एक माधगजा दिसंबर में तेलुगू, तमिल और हिंदी में भी रिलीज होगी। पहले ट्रेलर में श्रीमुरली के एक्शन दृश्य ना केवल कर्नाटक में छाया, बल्कि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
एस. महेश कुमार द्वारा निर्देशित और उमापति श्रीनिवास गौड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म में आशिका रंगनाथ, जगपति बाबू, देवयानी, रंगायण रघु और चिक्कन्ना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। संगीत केजीएफ फेम रवि बसरूर ने तैयार किया है।

फिल्म की टीम ने पहले अगस्त में रिलीज की योजना बनाई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी ने रिलीज की तारीख को दिसंबर तक बढ़ा दिया।
--आईएएनएस
एचके/एसजीके
WhatsApp Group
Join Now